• November 5, 2018

अंधेर नगरी चौपट राजा– दिल्ली के नर्सिंग होम से सावधान

अंधेर नगरी चौपट राजा– दिल्ली के  नर्सिंग होम से सावधान


अंधेर नगरी चौपट राजा। चोरी – चपाटी डिग्री धारक डॉक्टर , बहादुरगढ़ से दिल्ली के दहलीज पर.

दिल्ली के नाम से यह न सोचें की इस क्षेत्र में उम्दा इलाज होगा।

दिल्ली क्षेत्र में प्राइवेट नर्सिंग होम में डॉक्टर नहीं मूर्खो द्वारा सेवा ली जाती है बदलेे मरीज को लूटने की छूट है।

पंजाबी बाग़ में — महाराजा अग्रसेन नर्सिंग होम है , O – डेंगू के मरीज को O+ प्लेट्सलेट्स चढ़ाया गया जब की O- के दो सहयोगी प्लेट्सलेट्स देने के लिए तैयार थे , डॉक्टर और कम्पाउंडर ने प्लेट्सलेट्स निकालने से मना कर दिया।

अंत में परिवार के दवाब पर डॉक्टर ने चाचा के O – प्लेट्सलेट्स बच्ची को चढ़ाया तो बच्ची में जान आई।

वेंटिलेटर का चार्ज प्रतिदिन 45000 – 60000 रूपये की दर से महाराजा अग्रसेन ने 6 लाख रूपये ठग लिया और मरणासन्न हालात में बच्ची को रिलीव किया है।

Related post

अफ्रीका की बाल जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है

अफ्रीका की बाल जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है

चूंकि अफ्रीका की बाल जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है – अनुमान है कि 2050 तक…
पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी

पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर में 50 प्रतिशत से अधिक की…

संयुक्त राष्ट्र अंतर-एजेंसी समूह बाल मृत्यु दर आकलन (यूएन आईजीएमई) के नए अनुमानों के अनुसार, वर्ष…
31 वर्षीय भारतीय को सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए कई बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में जेल

31 वर्षीय भारतीय को सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए कई बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के…

अमेरिका में एक 31 वर्षीय भारतीय को सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए कई बच्चों का यौन…

Leave a Reply