अंधता निवारण कार्यक्रम की समीक्षा –नेत्रदान को विशेष प्रोत्साहन

अंधता निवारण कार्यक्रम की समीक्षा –नेत्रदान को विशेष प्रोत्साहन

जयपुर———– प्रदेश में अंधता निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ ही नेत्रदान को विशेष प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके लिए सभी आई बैंकों को सुदृढ़ बनाने के साथ ही इस कार्य में लगे नेत्र विशेषज्ञों व नेत्र सहायकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। 1

प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी।

उन्होंने प्रदेश में अंधता निवारण के तहत संचालित कार्नियल ब्लाइंडनेंस बैकलॉग फ्री इनिशियेटिव कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के सभी आई बैंकों मेें उपलब्ध सुविधाओं, संसाधन, उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त कर इनमें सभी सुविधायें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।

श्रीमती गुप्ता ने सरकारी नेत्र विशेषज्ञों, नेत्र सहायकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को निर्धारित मापदण्डों के अनुसार आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने नेत्रदान के संबंध में जागरूकता लाने के विशेष प्रयासों के साथ ही कार्नियो की खराबी के कारण दोनों आंखों में आई अंधता कार्नियल ब्लाइंडनेंस के निवारण के बारे में आमजन में व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान संचालित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक (अंधता) डॉ0 मो0 इकबाल भारती, प्रदेश की सभी सरकारी व गैर सरकारी आई बैंक के प्रतिनिधिगण सहित राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं राज्य के प्रमुख केरेटोप्लास्टी सेन्टर प्रभारी मौजूद थे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply