• December 21, 2018

अंत्योदय सरल केंद्रों में कार्यप्रणाली में तेजी लाएं— परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता

अंत्योदय सरल केंद्रों में कार्यप्रणाली में तेजी लाएं—  परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता

** 35 विभागों से संबंधित 425 नागरिक सुविधाएं तथा सेवाएं एक छत के नीचे
** कॉल सेंटर में रोजाना 2000 कॉल
******************************************************

चंडीगढ़———- मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अंत्योदय सरल केंद्रों में कार्यप्रणाली में तेजी लाएं ताकि जनता को सरकारी योजनाएं और सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 25 दिसंबर, 2018 को सुशासन दिवस के अवसर पर 34 नए अंत्योदय केंद्र, सरल केंद्र और अंत्योदय सरल केंद्रों की शुरुआत करेंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 25 दिसंबर तक अपने-अपने विभाग की सभी योजनाओं और सेवाओं को पूरी तरह से ऑनलाइन करें।

डॉ० गुप्ता ने कहा कि अंतोदय सरल केन्द्र पर लोगों को 35 विभागों से संबंधित 425 नागरिक सुविधाएं तथा सेवाएं एक छत के नीचे दी जा रही हैं। इसके अलावा, प्रदेश में चल रहे 6000 अटल सेवा केन्द्रों (सीएससी) पर भी अब इन सभी 425 नागरिक सुविधाएं का लाभ मिलेगा। इसके लिए अपने-अपने जिलों में प्रचार-प्रसार करें ताक िलोग इसका लाभ ले सकें।

डॉ० गुप्ता ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अंत्योदय पोर्टल पर प्राप्त आवेदन या शिकायतों को जल्द निपटाएं। इसके साथ ही विभाग अगर कोई आवेदन या शिकायत रद्द की जाती है तो उसका सही कारण बतायें जो आमजन समझ पाए और वो अन्य जगह आवेदन कर सके। उन्होंने कहा कि विभाग अपने स्तर पर भी प्रचार-प्रसार करें कि उनके विभाग की सभी योजनाएं अब अंत्योदय केंद्रों पर उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि हम पेपरलैस वर्क की ओर तेजी से बढ़ रहे है ताकि बिचौलियों की भूमिका को समाप्त कर लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी तरीके से नागरिक सुविधाएं मिल सकें। इसलिए अंत्योदय केंद्रों की कार्यप्रणाली में तेजी लाएं।

बैठक में डॉ० राकेश गुप्ता ने सभी योजनाओं को पूरी तरह से ऑनलाइन करने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की प्रशंसा की। वहीं अन्य विभागों को भी जल्द योजनाओं और सेवाओं को ऑनलाइन करने के लिए निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि कॉल सेंटर में रोजाना 2000 कॉल आती हैं।

डॉ० गुप्ता ने कहा कि लोगों का भरोसा इस प्रणाली पर बढ़ रहा है। हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों पर भी तुरंत कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा इस पैमाने पर नागरिक सेवा वितरण में परिवर्तन करने वाला पहला राज्य है और अब तक अंत्योदय सरल प्रणाली को 3 पुरस्कार भी मिल चुके हैं। इसलिए आगे भी इसे सफल बनाए रखने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना आवश्यक है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply