• April 15, 2018

अंत्योदय की भावना से हो रहा है गांवों का विकास : कौशिक

अंत्योदय की भावना से हो रहा है गांवों का विकास : कौशिक

बहादुरगढ़————विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आज से पूरे देश में ग्राम स्वराज अभियान का जो आगाज हुआ है वह भाजपा सरकार की ओर से बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है।
1
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने देश भर के गांवों में गांव, गरीब और किसानों सहित आमजन के कल्याण की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने काअभियान शुरू करते हुए ग्रामीण विकास की दिशा में सार्थक पहल की है।

विधायक कौशिक शनिवार को हलके के गांव खेड़ी जसौर में डा.बी.आर.अंबेडकर यूथ आर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित डा.अंबडकर जयंती समारोह में हलके के लोगों को संबोधित कर रहे थे।

विधायक ने गांव के मौजिज लोगों के साथ मिलकर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ते रहने का प्रण लिया। गांव में पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों की ओर से जोरदार अभिनंदन किया गया।

विधायक कौशिक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य अंत्योदय की भावना से गांव का विकास करना है और इसी उद्देश्य को सामने रखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से कल्याणकारी योजनाओं को योजनाबद्ध तरीके से मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जात-पात, क्षेत्रवाद व भाई भतीजावाद की राजनीति से ऊपर उठकर भाजपा सरकार आमजन के हितों को सामने रखते हुए कार्य कर रही है। प्रदेश के सात जिलों में अंत्योदय भवनों का शुभारंभ आज हुआ है और शेष जिलों में भी अंत्योदय भवन निर्माण की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

सबका साथ-सबका गांव-सबका विकास कार्यक्रम शुरू :

विधायक नरेश कौशिक ने हलके के लोगों को बताया कि आज से पूरे देश में 5 मई, 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान के तहत सबका साथ-सबका गांव- सबका विकास कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना, गरीब परिवारों तक पहुंच कायम करना और केंद्र सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों से वंचित रह गए सभी लोगों को इनके दायरे में लाकर लाभांवित करना है।

ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत वे स्वयं भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक हलके के सभी गांवों में पहुंचकर ग्राम पंचायतों व ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सुझाव भी लेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब किसी जाति विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श रहे हैं।

उन्होंने भारतीय संविधान की संरचना करते हुए संवैधानिक अधिकारों के साथ देश को ताकतवार बनाने का काम किया और यही कारण है कि डा.अंबेडकर ने दुनिया में भारतीयों को संविधान के बलबूते नई पहचान दिलाने का काम किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसी महान शख्सियत से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए जीवन में नई उमंग के साथ आगे बढऩा चाहिए।

उन्होंने ग्राम स्वराज अभियान के बारे में बताया कि इस अभियान के अंतर्गत उज्ज्वला योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को शत प्रतिशत लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार की ओर से चलाए गए इस पुनीत अभियान में 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व के तहत ग्राम स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें प्रत्येक गांव में सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आमजन को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियों के बारे में जागरूक भी किया जाएगा। 20 अप्रैल का दिन उज्ज्वला पंचायत के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन एलपीजी कनेक्शन बांटे जाएंगे। इसके अलावा, सुरक्षा उपायों की जानकारी भी दी जाएगी। वहीं पंचायती राज दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय एवं ग्राम सभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा।

28 अप्रैल का दिन ग्राम शक्ति अभियान के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन जिला मुख्यालय स्तर पर ईईएसएल द्वारा एलईडी बल्बों की बिक्री की जाएगी और सौभाग्य योजना पर कियोस्क, स्टॉल एवं काउंटर लगाए जाएंगे। 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर लाभार्थियों की सूची का प्रमाणीकरण किया जाएगा।

पात्र लाभार्थियों तक पहुंच बनाई जाएगी और प्रक्रिया के बारे में लोगों को शिक्षित किया जाएगा। 02 मई किसान कल्याण कार्यशाला के लिए निर्धारित किया गया है। इस दिन ब्लॉक स्तर पर किसानों की आय दुगुनी करने की कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

अभियान के तहत 05 मई को आजीविका और कौशल विकास मेलों का ब्लाक एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया जाएगा। इस दिन महिलाएं एवं युवक सफलता की कहानियां- रोल मॉडल पर आधारित समारोह मनाएंगे।

उन्होंने हलकावासियों को बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के समापन अवसर पर 5 मई को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हरियाणा प्रदेश के करनाल जिले में आयोजित कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करेंगे।

डा.अंबेडकर जयंती समारोह के अवसर पर गांव खेड़ी जसौर के सरपंच अनिल, जसौर खेड़ी के सरपंच संदीप, प्रताप सिंह, प्रदीप पहलवान, बहादुरगढ़ निगरानी समिति अध्यक्ष महेश कुमार, राजपाल शर्मा, कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री, पालेराम शर्मा, अशोक शर्मा, कृष्ण चंद्र, परमानंद पटवारी, चांद सिंह, लाभेराम, पं.धर्मेंद्र व श्याम सहित हलके के अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply