- May 18, 2017
अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ : धनखड़
बहादुरगढ़, 18 मई—- भारतीय जनता पार्टी के कानौंदा मंडल की बैठक गुरूवार को गांव बामनौली की बड़ी चौपाल में हुई। बैठक में हरियाणा सरकार में कृषि, पंचायत एवं विकास मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बतौर मुख्यातिथि तथा विधायक नरेश कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिजेद्र दलाल ने की।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और इस पार्टी में छोटे से छोटे कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि मोदी सरकार में भाजपा बूथ स्तर पर रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि गांवों व शहरों में हर संभव सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किए हैंं। ग्राम स्तर पर लोगों से संपर्क साधते हुए उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में सफलतम कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
जनभावनाओं के अनुरूप हो रहे हैं विकास कार्य : कौशिक—- भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रही है। लोगों की मांग के अनुरूप हम कार्य करवा रहे हैं और लंबित समस्याओं का जड़मूल समाधान करते हुए बिजली व पानी की बुनियादी सुविधाओं को प्रदान करने का काम इस क्षेत्र के लोगों के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि द्वेष भावना को छोड़कर मिलजुल कर विकास कार्य करवाएं।
इस मौके पर जिला परिषद के चेयरमैन परमजीत, वाइस चेयरमैन योगेश सिलानी, रविभान राठी, राजपाल शर्मा, महेश कुमार, मंडल अध्यक्ष रवींद्र, अश्विनी शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।