अंतर्राष्ट्रीय वैचारिक महाकुंभ 24 से 26 अक्टूबर तक

अंतर्राष्ट्रीय वैचारिक महाकुंभ 24 से 26 अक्टूबर तक

सिंहस्थ के लिये अंतर्राष्ट्रीय वैचारिक महाकुंभ में आगामी 24 से 26 अक्टूबर तक इंदौर में मानव कल्याण के लिये धर्म विषय पर अंतर्राष्ट्रीय परिसंवाद होगा। परिसंवाद में देश-विदेश के लगभग 150 विशेषज्ञ विचारक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज यहाँ ली गई बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, सांसद श्री अनिल माधव दवे और मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ‘विज्ञान तथा आध्यात्म” विषय पर केन्द्रित एक कार्यक्रम उज्जैन में फरवरी माह में किया जायेगा। वैचारिक महाकुंभ का अंतिम कार्यक्रम 12 से 14 मई, 2016 तक उज्जैन में होगा जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि रहेंगे। इसी तरह ‘पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन” पर केन्द्रित एक कार्यक्रम भोपाल में 21 और 22 नवम्बर को किया जायेगा। इसमें सार्क देशों के पर्यावरण विशेषज्ञ शामिल होंगे।

बैठक में बताया गया कि सिंहस्थ में वैचारिक महाकुंभ में मानव-कल्याण के लिये धर्म विषय पर अंतर्राष्ट्रीय परिसंवाद में विभिन्न धर्मों और विश्वास प्रणालियों के प्रतिनिधियों को बुलाया जायेगा। विश्व शांति, प्रकृति एवं पर्यावरण, मानवीय गरिमा, बहुवचनीयता और धर्मों में निहित नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्य, इस परिसंवाद के विषय रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजन के लिये सलाहकार समिति का गठन किया गया है। कार्यक्रम इंदौर के नक्षत्र कन्वेंशन सेंटर में होगा।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अजय नाथ, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा, आयुक्त पुरातत्व श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के सचिव श्री हरिरंजन राव, साँची विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश गुप्ता उपस्थित थे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply