‘अंतरा’ और ‘छाया’ नि:शुल्क उपलब्ध

‘अंतरा’ और  ‘छाया’ नि:शुल्क उपलब्ध

भोपाल :(सुनीता दुबे)———-लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आज प्रदेश में नवीन गर्भनिरोधक साधन-इंजेक्टेबल हारमोन ‘अंतरा’ और साप्ताहिक ओरल पिल्स ‘छाया’ के प्रदेश में उपयोग का शुभारंभ किया। श्री सिंह ने बताया कि इंजेक्शन ‘अंतरा’ और टेबलेट ‘छाया’ प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्दों पर नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी।

श्री सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से आशा, उषा एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन और गाँव-गाँव तक उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री शरद जैन, केन्द्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम उपायुक्त डॉ. एस.के.सिकदर, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. पल्लवी जैन गोविल, मिशन संचालक डॉ. संजय गोयल, संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ श्री एस.धनराजू उपस्थित थे।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि ‘अंतरा’ के एक बार लेने के बाद तीन माह और ‘छाया’ के बाद महिला को एक सप्ताह की सुरक्षा मिल जाती है। दोनों का ही कोई साइड इफेक्ट नहीं है यह स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित हैं। श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश को 20 हजार ‘अंतरा’ इंजेक्शन मिल चुके हैं, और 20 हजार जल्दी ही मिल जायेंगे। इसी तरह 25 हजार ‘छाया’ टेबलेट मिल गई हैं। इनसे प्रजनन क्षमता पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह सहज एवं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश के विकास के लिये यह बहुत जरूरी है कि बढ़ती जनसंख्या पर अंकुश लगे।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शरद जैन ने कहा कि राज्य शासन द्वारा इन नवीन गर्भ निरोधक साधनों के उपयोग के लिये कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं का प्रशिक्षण भी शुरू हो चुका है। राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण मिला है। श्री जैन ने कहा प्रदेश की डायलिसिस, कीमाथेरेपी, दवा वितरण नि:शुल्क है। विभाग के संचालक डॉ. के.एल. साहू डॉ. के. के. ठस्सू डॉ. जे. एल. मिश्रा और डॉ. बी.एन. चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

स्वाइन फ्लू और डेंगू बचाव का व्यापक प्रचार-प्रसार करें

श्री रूस्तम सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि वे लोगों को स्वाइन फ्लू और डेंगू से बचाने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार करें। लोगों को सतर्कता के उपाय बताते हुए जागरूक करें। संक्रमण की तीव्रता देखते हुए 48 घटें के भीतर इलाज शुरू कर दें। हर वक्त दवाईयों, उपकरणों और अन्य जरूरी आवश्यकता की पूर्ति सुनिश्चित करें।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply