ढ़ाबे पर छापा : अवैध मदिरा विक्रय : श्री मोटू जगत गिरफ्तार

ढ़ाबे पर छापा : अवैध मदिरा विक्रय : श्री मोटू जगत  गिरफ्तार

महासमुंद (छत्तीसगढ) –          जिला कलेक्टर श्री उमेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब विक्रय के खिलाफ आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबाहरा स्थित नागेश ढ़ाबा में अवैध शराब विक्रय की सूचना आबकारी अधिकारियों को मिली जिस पर उपनिरीक्षक श्री रमेश अग्रवाल ने कार्रवाई कर ढ़ाबे पर छापा मारा जिसमें अवैध मदिरा विक्रय करते आरोपी श्री मोटू जगत को गिरफ्तार किया गया तथा 30 पौवा देशी मदिरा जब्त की गई।

31 अक्टूबर को बागबाहरा एवं सराईपाली में अवैध मदिरा विक्रय के 6 प्रकरण दर्ज किए गए। एक नबंबर को खट्टी क्षेत्र में सुबह गश्त के दौरान उपनिरीक्षक श्री सी.एच.यदु द्वारा ग्राम जोगीडीपा में दबिश दी गई, जिसमें 18 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई तथा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी श्री घनीराम साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। राष्ट्रीय राजमार्ग में अवैध शराब विक्रय के विरूद्व अभियान में एक नवम्बर को ही आबकारी दस्ते ने एन.एच.13 स्थित टूरीडीह ग्राम में आरोपी श्री पोमल बाघमारे द्वारा संचालित दुकान पर छापा मारा।

उक्त छापे के दौरान दुकान के भीतर तथा बाहर तलाशी के दौरान आबकारी अधिकारियों को 119 पाव अंग्रेजी शराब तथा 11 लीटर देशी शराब बरामद हुई तथा आबकारी एक्ट 34 (2) के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बागबाहरा क्षेत्र में 2 नवम्बर को आबकारी अधिकारियों ने खोपली पड़ाव क्षेत्र में छापा मारा जिसमें 30 पाव देशी मदिरा अवैध रूप से विक्रय करते आरोपी श्री मंतराम वर्मा को गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार खोपली पड़ाव बिहाझर रोड थाना बागबाहरा में आरोपी श्री रवि धृतलहरे से 31 पाव देशी मदिरा बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट 34(2) के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

Related post

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित”  : सर्वोच्च न्यायालय

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित” : सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सुनील कुमार सिंह को बिहार विधान…
पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन…
ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण  15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण 15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का…

Leave a Reply