• March 11, 2017

होली के मद्देनजर बहादुरगढ़ एरिया में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध–डीएसपी भगतराम

होली के मद्देनजर बहादुरगढ़ एरिया में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध–डीएसपी भगतराम

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)————– बहादुरगढ़ के डीएसपी भगतराम द्वारा शुक्रवार को बहादुरगढ़ डिवीजन के सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों की एक बैठक ली गई । बैठक में होली का त्यौहार शान्तिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए बहादुरगढ़ डिवीजन के एरिया में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने के निर्देश किये गए ।

पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन द्वारा जिला में होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिये व्यापक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिये कड़ी निगरानी व सतर्कता के साथ गश्त करने के कड़े दिशा निर्देश किए थे ।

एसपी बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार बहादुरगढ़ के डीएसपी भगतराम द्वारा बहादुरगढ़ डिवीजन की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अनेक चिन्हित स्थानों पर नाकाबंदी करके संदिग्ध एवम शरारती तत्वों व हुड़दंगियों पर नजर रखने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के चालान करने के निर्देश किए गए ।

उन्होंने सभी थाना प्रबन्धकों व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ-साथ अपराधिक, शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाए । बहादुरगढ़ शहर,लाइनपार व सदर एरिया के मुख्य मुख्य चौक चौराहों तथा संवेदनशील स्थानों पर नाकाबंदी की जाए।

प्रबंधक थाना यातायात बहादुरगढ़ , थाना प्रबन्धक लाइनपार तथा थाना प्रबन्धक शहर बहादुरगढ़ नाकाबंदी करके वाहन चालकों को एल्को मीटर द्वारा चैक करेंगे और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के चालान करेंगे ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो ।

डीएसपी भगतराम द्वारा बैठक में पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार बहादुरगढ़ शहर के अंदरूनी व बाईपास व सदर एरिया के मुख्य मुख्य चिन्हित 16 स्थानों पर नाकाबंदी करने के निर्देश किए गए। उन्होंने थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों द्वारा स्वयं गश्त करने तथा अपने इलाका के नाका को चेक करने के दिशानिर्देश किए । उन्होंने आमजन से होली के पर्व को शांति पूर्वक मनाने तथा कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की ।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply