- April 25, 2018
‘‘हैल्थ केयर एक्सीलेंस अवॉर्ड’’
जयपुर———- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान का अभिनव नवाचारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘हैल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चयन किया गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के इंडिया हेबिबेट सेन्टर में आयोजित होने वाले 15वें विश्व ग्रामीण स्वास्थ्य सम्मेलन में उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू गुरूवार को मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन को यह अवार्ड प्रदान करेंगे।
>>> बधाई >>>
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन एवं टीम के प्रयासों से मिली इस ऎतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने बताया कि विगत 4 वर्षों में हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न नवाचार लागू किये गये। इन नवाचारों के प्रभावी क्रियान्वयन से आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायेें प्राप्त हो रही है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान द्वारा किये गये विभिन्न अभिनव नवाचारों यथा आशा सॉफ्ट, ओजस सॉफ्टवेयर, ई-उपकरण, इंटीग्रेटेड एम्बुलेंस प्रोजेक्ट एवं इम्पेक्ट सॉफ्टवेयर आदि उल्लेखनीय नवाचारों के लिए हैल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चयन किया गया है। दिल्ली में आयोजित होने वाले इस चार दिवसीय विश्व स्तरीय सम्मेलन में 40 देशों के 800 से अधिक प्रतिनिधि सम्मिलित हो रहे हैं।