हेल्प संस्था को 51000 रूपये की राशि भेट—विधायक रामलाल जी मीणा

हेल्प संस्था को 51000 रूपये की राशि भेट—विधायक रामलाल जी मीणा

मोहित भवसार—– कोविड-19 के इस संकट की घड़ी में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के *कोई भुखे ना रहे* संकल्प के तहत GRC हेल्प संस्था प्रतिदिन लगभग 700 से अधिक भोजन के पैकेट तैयार कर गरीब ,यतिम ,मिस्कीन एवं मजदुर वर्ग से जुड़े परिवारों को उनके घर पर जाकर भोजन खिला रहे हैं जिससे प्रतापगढ़ में कोई भी भुखा न रह सके ।

GRC हेल्प संस्था मुख्यतः ब्लड डोनेट ग्रुप के रूप में विख्यात है जो जरूरत मंद लोगो को दुख की घड़ी में ब्लड डाॅनेट कर जीवन दान देने का कार्य करती है। लेकिन इन दिनों GRC हेल्प संस्था कई क्षेत्रो को सेनेटेराईज करने के साथ मास्क वितरण का कार्य भी बखुबी कर रही है।

इस Group के कार्यो से प्रभावित होकर एस टु एन पावर एवं आर एस ग्रुप के डाईरेक्टर शाहनवाज हुसैन जी द्वारा विधायक रामलाल जी मीणा की अनुशंषा पर इस संस्था को 51000 रूपये के चेक द्वारा आर्थीक मदद के लिये हाथ बढ़ाया ।

GRC हेल्प संस्था के फिरोज खान, जुल्फीकार आलम, शाकिर भाई , सराफत अली,शाकिर शेख, मुनव्वर शाह , दिलावर खान,वसीम खान, राजा शाह, भुरू खान, फिरोज खान , रमजानी इस्तीकार शाह, राजु भाई , युनुष भाई , बाबु भाई मंसुरी ,ममु कुरेषी, आबीद भाई , शेरू भाई , नफिस भाई , सद्दाम हुसेन , अमजद न्यारगर, बबलु आलम ,मोहसीन शाह ,अब्दुल रसीद ,राजु सब्जी फरोष, नदीम मंषुरी ,अफजल सब्जी फरोष आबीद कुरेशी , शरीफ भाई, मोहम्मद रईस, नाजीम मंशुरी , इमरान शाह, इमरान मंशुरी ,रजा शाह , अजु अब्बासी मुख्तीयार आसीफ, आशिक शाह , अब्दुल मलिक, युसुफ भाई, रजा मंशुरी , शाहिद खान , मोसीन पहलवान , मोहम्मद शोयेब, गुलरेज आलम ,इरफान नल,सादीक कुरेशी,सलमान खान, जहिर खान, सिकन्दर खान, भयु मंशुरी, मुखत्लीफ शाह , सद्दाम खान उर्फ सेटी, हनिफ पहलवान, अहसान सब्जी फरोश ने विधायक महोदय रामलाल जी मीणा एवं एस टु एन पावर एवं आर एस ग्रुप के डाईरेक्टर शाहनवाज हुसैन जी का शुक्रिया अदा किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply