• May 16, 2021

हेल्थ वर्कर्स और समाजसेवियों पर हमला

हेल्थ वर्कर्स और समाजसेवियों पर हमला

फिरोजाबाद –(राजेश कुमार सिंघानिया) —— उत्तरप्रदेश के गांवों में कोरोना भयावह तरीके से फैल चुका है। हेल्थ टीमें गांवों में जाने लगी हैं। लेकिन गांव वाले सेहत की फ्रिक छोड़कर हेल्थ टीम पर ही हमला करने में लग गए हैं।

रविवार को राज्य के तीन अलग-अलग जिलों में गांव वालों ने हेल्थ वर्कर्स और समाजसेवियों के साथ मारपीट की।

हमीरपुर में पुलिस की निगरानी में हुई जांच

हमीरपुर जिले के भटपुरा गांव में बुखार से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। उसके बाद भी ग्रामीण कोरोना की जांच कराने को तैयार नहीं हैं।

हेल्थ टीम जब गांव के लोगों की कोरोना टेस्ट करने पहुंची तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। बाद में पुलिस के पहुंचने पर टीम ने 35 लोगों की जांच की, इसमें से एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।

ललितपुर में हमला

ललितपुर जिले में सामने आया है। यहां एक ढाबे पर खाना खाने रुके कोरोना मरीजों की सेवा में लगे पांच समाजसेवियों को दबंगों ने रंगदारी देने से इंकार करने पर जमकर पीटा। उन पर ढाबा कर्मचारियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस की पुलिस बचाने की जगह वीडियो बनाती रही। पुलिस ने इस मामले में 5 दबंगों सहित अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया।

औरेया में टीम पर हमला

औरैया के कादलपुर गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम। अफवाहों से घिरे गांव वालों से जब आशा बहु ने वैक्सीन लगवाने की अपील की तो क्या बड़े क्या बच्चे सभी हाथों में लाठियां लेकर निकल आये। महिला स्वास्थ्यकर्मी को भद्दी भद्दी गलियां तक दी। कुछ लोगों ने तो मारने के लिए लाठियां भी तान दी।

फतेहपुर में हेल्थ वर्कर्स के साथ नोकझोंक

यमुना कटरी में हेल्थ वर्कर्स एक महिला के घर जाकर उसे वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है, लेकिन महिला वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कहकर स्वास्थ्य कर्मियों से नोकझोक करती नजर आ रही है।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply