- October 30, 2015
हिदायत: उत्तर मध्य रेलवे को धौलपुर-करौली-गंगापुर रेल परियोजना
जयपुर – करौली-धौलपुर के सांसद डॉ.मनोज राजौरिया ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद को करौली-धौलपुर-गंगापुर रेल परियोजना के कार्य में तीव्रता लाये जाने हेतु कहा है। डॉ. मनोज राजोरिया द्वारा आगरा में आयोजित संसद सदस्यों एवं महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे की वार्ता में प्रमुख रूप से इस परियोजना पर चर्चा की। उनके द्वारा महाप्रबंधक को कहा गया कि अब तक इस परियोजना के लिए आवंटित बजट का पूर्ण उपयोग नहीं हो पाया है और पिछले वित्तीय वर्षाें में आवंटित बजट लैप्स हो गया है। इस वित्तीय वर्ष के बजट का समुचित उपयोग किया जावे तथा कार्य में प्रगति लायी लावे।
सांसद डॉ. राजोरिया के द्वारा “आगरा-अजमेर इंटरसिटी’ को ग्वालियर तक विस्तार किये जाने का भी सुझाव दिया। इस टे्रन के ग्वालियर तक विस्तार से धौलपुर के आम जन को सुविधा मिलेगी तथा रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा। उनके द्वारा बैठक में सभी स्टशनों पर आधारभूत सुविधाओं को उपलव्ध करवाये जाने का मुद्दा भी उठाया। धौलपुर के स्टेशन पर पानी बिजली आदि की पर्याप्त व्यवस्था ना होने तथा रेलवे के अधिकारियों द्वारा आम जन की सुविधा का ध्यान नहीं रखे जाने की बात भी बैठक में रखी तथा इसके लिये सम्बंधित अधिकारियों को पाबंद करने व गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की बात भी रखी।
इस बैठक में श्री राम शंकर कठेरिया सांसद आगरा, श्री बहादुर सिंह कोली सांसद भरतपुर, श्री चौधरी बाबूलाल सांसद फतेहपुर सीकरी एवं श्री जनार्दन शर्मा प्रतिनिधि सांसद मथुरा महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद एवं रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उपस्थित अन्य सभी सांसदों ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे। बैठक में रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा कहा गया कि सांसदों द्वारा दिये गये सुझावों की क्रियान्विति करने के पूर्ण प्रयास किये जायेंगे।
—