- November 27, 2018
हिंदी राज्यों की परिक्रमा — शैलेश कुमार
*** @drdineshbjp —- समस्त देशवासियों को राष्ट्रीयकैडेटकोर_दिवस की हार्दिक शुभकामनायें। “राष्ट्रीय कैडेट कोर” एकता, अनुशासन व देशभक्ति की अलख जगाने तथा देश की युवा शक्ति के उन्नयन हेतु थल सेना, नौसेना और वायु सेना में एक त्रिकोणीय सेवा संगठन है
*** Manohar Lal @mlkhattar गीता महोत्सव के समापन समारोह में 18,000 विद्यार्थियों के द्वारा गीता के 18 श्लोकों का सामूहिक पाठ किया जाएगा।
**********************************************
डा० अंबेडर के उपासक– लक्ष्य संस्था के कार्यकर्ता दलितों में सोचन शक्ति और अन्धविश्वास के प्रति जागरूकता का सृजन कर रही है — लक्ष्य उत्तरप्रदेश
************************************
******* चुनाव क्षेत्र *******
जयपुर — ‘राग-मतदान‘ (‘द म्यूजिक ऑफ डेमोक्रेसी‘ )–—- मताधिकार के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए निर्वाचन विभाग आगामी 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रदेश भर में सरगम सप्ताह का आयोजन——-नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 613 नामांकन रद्द—ब्रिटिश उच्चायोग के राजनैतिक एवं द्विपक्षीय मामलात के प्रमुख श्री रिचर्ड बार्लो ने राज्य विधानसभा चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी हासिल की।
–भोपाल– विधानसभा निर्वाचन, 2018 के दौरान प्रदेश में 187 “सक्षम”पोलिंग बूथ बनाये जायेंगे। सर्वाधिक 18 पोलिंग बूथ ग्वालियर में तथा 16 बूथ शाजापुर जिले में बनेंगे। —
प्रदेश में 1 लाख 73 हजार 187 व्यक्तियों पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही—-मध्यप्रदेश— 1 लाख 60 हजार डाक-मतपत्र का उपयोग
******* बिहार *******
आयुर्वेदिक चिकित्सा-पद्धति में शोध-कार्यों को बढ़ावा देने की जरूरत-राज्यपाल–श्री लाल जी टडंन
मद्य निषेध कार्यक्रम की समीक्षा–पुलिस के एक्शन पर जनता का सटिसफैक्शन जरुरी है। सरकारी तंत्र में जो लोग शराब के धंधेबाजों से जुड़े हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कारवाई होनी चाहिए–मुख्यमंत्री
विश्व शौचालय दिवस’ पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आह्वान किया कि ‘ सोच बदलिए, शौचालय चलिए
बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना— अनुदान की ऑनलाइन भुगतान प्रणाली शुभारंभ–आवेदन स्वीकृति के पश्चात 45 दिनों के अंदर नलकूप गाड़ कर ऑनलाइन भुगतान के लिए दावा किया जा सकेगा
मुख्यमंत्री के अनमोल वचन —
— मधुबनी जिले के सौराठ में जनवरी 2019 में मिथिला चित्रकला संस्थान का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा:- मुख्यमंत्री
— शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय, सासाराम के भवन निर्माण के कार्य का शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा — बिहार ज्ञान की भूमि रही है, इसे फिर से ज्ञान का केंद्र बनाना है
— दशरथ मांझी श्रम नियोजन एवं अध्ययन संस्थान के नवनिर्मित भवन का शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा — दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी
— शराब के चोरी छिपे धंधों में कुछ लोग लिप्त हैं, मैं आपसे अपील करता हूं कि ऐसे धंधेबाजों पर नजर रखिए:- मुख्यमंत्री
********************************
गोपालगंज — उपभोक्ता फोरम में सेवा में त्रुटि के कारण सहारा इंडिया की गोपालगंज शाखा के सेक्टर वर्कर और सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड लखनऊ के प्रबंधक को 3.80 लाख रुपये का भुगतान एक माह के अंदर करने का आदेश
पटना — सीएजी के रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर में 2011 से 2016 तक रिपोर्ट 102 करोड़ की वित्तीय तथा दरभंगा में एक अरब 31 करोड़ से अधिक रुपये की अनियमितता सामने आई। है
कटिहार — चूहों के चलते रेल प्रशासन में आतंक क्योंकि अपने घर के लिए चूहे पटरियों के नीचे की मिट्टी को भी हटा देता है।
मधुबनी — नवनियुक्त सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) की सूची के खिलाफ उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर क्योंकि आरक्षण रोस्टर का अनुपालन नहीं किया गया है।
भागलपुर –इंटेलिजेंस के रडार पर भारतीय मूल की दो पाक महिलाएं और उनसे जुड़े भारतीय लोगों की कुंडली खंगालनी शुरू हुई — पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ पूर्वी बिहार और सीमांचल इलाके में अपनी गहरी पैठ
मुजफ्फरपुर –एसकेएमसीएच में ट्रॉमा सेंटर लिए स्थल का चयन 1.25 करोड़ की लागत से भवन निर्माण किया जाएगा।
— पूर्वांचल और बिहारियों के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने के कारण सांसद रमेश बिधुड़ी के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) आरती कुमारी के कोर्ट में मुकदमा दर्ज।
गया –बोधगया थाने में शिकायत लेकर पहुंचे एनआरआइ युवक अनूप कुमार की जमकर पिटाई की गई । पीडि़त की पत्नी युको मोमोतो ने जापानी दूतावास, डीजीपी, डीआइजी व एसएसपी से शिकायत अब मामला अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच पर। पुलिस वालों ने 150 अमेरिकी डॉलर व मोबाइल फोन छीन लिए।
जमुई — — मादा और नर सिंह में लड़ाई –जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने पत्नी वत्सला सिंह (उद्योगपति अनिल सिंह के पुत्री ) को फैमली कोर्ट में दिया तलाक। पति ने गेट बंद किया तो पत्नी ने घर में जबरन घुसी। साहब जिले से बाहर है।
गोपालगंज — सदर व अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा चार रेफरल अस्पताल, 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 23 अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र तथा 127 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं लेकिन 112 डॉक्टरों की कमी अर्थात अकाल।
पूर्णिया — पूर्णिया आवासीय एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र से रिया कुमारी, निशा कुमारी, महिमा कुमारी, ऋतु कुमारी तथा जिला बालिका हॉकी टीम से भावना कुमारी और दीक्षा कुमारी की राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी के लिए चयन
भागलपुर — सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नौकरशाहों के फर्जी लेटर पैड पर हेड-क्वार्टर से रेलवे टिकट बुक कराने का खेल जारी।
मधुबनी — झंझारपुर थाना क्षेत्र में मून लाइट पब्लिक स्कूल के छात्रावास से तीन बच्चे चौथी जबकि एक तीसरी कक्षा का छात्र लापता।
बेनीपट्टी में अनुमंडलीय अस्पताल के शिलान्यास मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने 20 फरवरी 1993 को किया था लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नही
पटना — मगध विश्वविद्यालय के 23, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के 5 तथा मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विवि के 11 बीएड कॉलेज –कुल 39 बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त– राज्यपाल
कटिहार — : पूर्व सरपंच सुषमा 11 वर्षों से आदिवासी समाज के बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर मुहिम चला रही
मधुबनी — महिला जिला पार्षद डीडीसी के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन — जिला परिषद प्रतिनिधायन मद में आवंटित राशि की योजना स्वीकृत करने में जिप अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का पक्षपातपूर्ण रवैया
मधुबनी — रोटी की कटौती — सात निश्चय योजनान्तर्गत नल-जल की समीक्षा में विश्व बैंक द्वारा संपोषित योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होने से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता की वेतन बंद -जिलाधिकारी
दरभंगा — दरभंगा प्रमंडल में सडकों के निर्माण के लिए एक हजार करोड की योजनाओं की स्वीकृति पर मेंटीनेंस पॉलिसी के तहत बिहार में 14 हजार किलोमीटर सडकों का चयन।
>> पूर्णिया से महेशखूंट के बीच 177 किलोमीटर लंबे एनएच 107 के पुनर्निर्माण पर 1,380 करोड़ की राशि खर्च। मधेपुरा से पूर्णिया के बीच सड़क निर्माण के लिए 736 करोड़ और दूसरे चरण में मधेपुरा से महेशखूंट तक के लिए 644 करोड़ का टेंडर
>> मुज्जफरपुर — सुप्रीम व हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने गृहरक्षकों का भत्ता बढ़ाया है
>> पटना — अपराध, भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता से समझौता नहीं : सीएम नीतीश
>> पटना — एक ही जगह पर थपके पुलिस को फेंका गया — रेल पुलिस (जीआरपी) के 900 सिपाहियों के तबादले के साथ 210 हवलदारों का तबादला । 4941 सिपाहियों का जोन ट्रांसफर कर — एस के सिंघल–एडीजी मुख्यालय
>> पूर्णिया — चाइल्ड लाइन—-बेटी है सब की प्यारी, 18 वर्ष तक रखें उसे कुंआरी–अगर बच्चों को आप किसी मुसीबत में देखे तो आप चाइल्ड लाइन के 1098 पर डायल कर इसकी सूचना दें–चाइल्ड लाइन के मु. शहजादा हसन
>>बांका —ड्राइविंग के वक्त मोबाइल से यारी, जिदगी पर पड़ सकती है भारी– इसके लिए क़ानून ही काफी नहीं है , अपनी भी तो उत्तरदायी है
>>दरभंगा —बिहार महिला क्रिकेट टीम में हावी भौआर गांव से सीएम साइंस कॉलेज की बीएससी फीजिक्स ऑर्नस बेटी अमीषा कुमारी अंशु का उप कप्तान पद पर चयन ।
>> गोपालगंज– उत्पाद विभाग की टीम ने हाईवे पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर हरियाणा से छपरा जा रही छह हजार लीटर शराब से लदी ट्रक जप्त किया । शराब चोकर के बोरा के अंदर छिपाकर रखा गया था।
******* उत्तरप्रदेश *******
सरकार की पहली प्राथमिकता युवाओं को व्यावसायिक कौशल सक्षम बनाना -उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा
चीनी मिलों द्वारा खरीदे गए गन्ने पर 4.50 रुपए प्रति कुन्तल की दर से 500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता-मुख्यमंत्री
लखनऊ — शव निस्तारण व्यवसाइयों के उत्थान हेतु कई विकल्प प्रस्तुत —-ग्रामोद्योग मंत्री श्री सत्यदेव पचौरी
–सहकारिता के माध्यम से गाॅव, गरीब, किसान का विकास प्रभावी ढंग से किया जा सकता है–पंचायती राज राज्यमंत्री श्रीपरशोत्तम रुपाला
बरेली –गांव मीरापुर, तहसील मीरगंज निवासी धर्मेंद्र कुमार ने वर्ष 2002 में नीलामी की जमीन खरीदने के लिए रकम तहसील में जमा की थी अंत में पीडि़त ने कोर्ट में दावा किया , अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन तृतीय यशपाल सिंह लोधी ने ,डीएम की इनोवा कार यूपी 25 एजी 1111 को कुर्क कर वादी की रकम अदा करने का आदेश ।
अलीगढ़ — आयकर विभाग सातों जिलों के कुल 15 लोगों की अचल संपत्तियों की नीलामी करेगा। एटा, हाथरस, कासगंज, कन्नौज, फरुखाबाद, मैनपुरी व अलीगढ़ से जुड़े इन लोगों के विरुद्ध टैक्स रिकवरी ऑफीसर ने रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी ।
मेरठ –150 करोड़ का मेडिकल ब्लाक है, पर जुगाड़ से इलाज –मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा का हाल ऐ पैगाम।
प्रयागराज — एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर पर 1996 में पोलिंग बूथ में घुसकर मतदान अधिकारी से मारपीट के आरोप में स्पेशल कोर्ट ने गिरफ्तारी का गैर जमानती वारेंट जारी कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया।
>> बरेली — विश्व शौचालय दिवस — आलमपुर जाफराबाद के सेंधा गांव की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का ब्रांड एम्बेसडर बबीता को डीएम 11 हजार की नगद धनराशि देकर हौंसला बढ़ाया।
>> महानायक की महादान — महानायक अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के 1398 किसानों के 4.05 करोड़ रुपए का बैंक कर्ज ‘वन टाइम सेटलमेंट’ (ओटीएस) प्रमाणपत्र 70 किसानों को मुंबई में ओटीएस सौपेंगे। इससे पहले महानायक ने महाराष्ट्र के 350 किसानों के ऋण माफ करवा चुके है।
हाथरस – सादाबाद में दहेज के लिए ससुरालियों ने महिला को मार-पीट कर सिर मुंडवा कर मैके भेजा।
>>लखनऊ –मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के प्रोत्साहन के लिए जीएसटी के अंतर्गत स्टेट जीएसटी वापस, 100 रुपये पर नौ प्रतिशत राज्य सरकार का हिस्सा है।
>> लखनऊ — नगर निगम सदन में वर्ष (2018-19)– पुनरीक्षण बजट के दौरान पार्षदों का हंगामा, मेयर मुर्दाबाद के नारों की गूँज -सदन स्थगित— इसमें सड़क निर्माण का बजट 140 करोड़ से बढ़ाकर 155 करोड़ कर दिया गया है। साथ ही मेयर अब दस करोड़ के बजाय 17 करोड़ से सड़क निर्माण करा सकेंगी
गोरखपुर — गोरखपुर में 25,, संतकबीर नगर में 13 व कुशीनगर में 12 सीएनजी फिलिंग स्टेशन हेतु सर्वेक्षण शुरू ।
>> प्रयागराज –ज्योति शंकर ने अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन के 34वें संस्करण के महिला वर्ग में पांचवीं बार बाजी मारी
अलीगढ़ — खेल निदेशालय की राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता की पहली बार अलीगढ़ को मेजबानी । 18 से 20 दिसंबर तक स्पोट्र्स स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में होने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 216 खिलाड़ी भाग लेंगे।
कानपुर—– आइआइटी कानपुर के एयरोस्पेस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुब्रह्मण्यम सडरेला ने प्रो. ईशान शर्मा, प्रो. संजय मित्तल, प्रो. राजीव शेखर, प्रो. चंद्रशेखर उपाध्याय व एक अज्ञात व्यक्ति पर उत्पीडऩ व ई-मेल के जरिए उनकी पीएचडी डिग्री के प्रति भ्रांतियां फैलाने का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है ।
बरेली –इस बार आइएएस में 61 मुसलमानों का चयन — विश्वविद्यालय तामीर कीजिए। क्योंकि शिक्षा से ही मुसलमानों के मसाइल हल हो सकते हैं — बेटियां अपने वालिद से कहें कि बेशक जिस भी उम्र में उनकी शादी कर दीजिए, पर पढ़ाई से मत रोकिए— एएमयू के पूर्व उप-कुलपति व ब्रिगेडियर सय्यद अहमद अली
******* उत्तराखंड *******
देहरादून — एक साल के भीतर दून में पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) से घरों में खाना पकने की परियोजना का शिलान्यास ।
नैनीताल — 4200 एलटी व 834 प्रवक्ताओ की माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां हाई कोर्ट के आदेश से होगी ।
>> पिथौरागढ़——-सबसे कम उम्र में नंदा लपाक चोटी फतह करने वाले पिथौरागढ़ जिले के मनीष कसनियाल का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज
>> हरिद्वार –रुड़की —लिब्बरहेड़ी चीनी मिल का तुगलकी फरमान –केवल 0238 प्रजाति का गन्ना ही खरीदा जाएगा। किसानों में हड़कंप।
>> देहरादून –नगर निकाय चुनाव् — उत्तराखंड में 84 नगर निकायों में कुल 84 (मेयर- चेयरमैन) सीट में 25 सीट भाजपा और 15 सीट निर्दलीय और 17 सींटे कांग्रेस ने हथियाई।
>> यात्रियों से टिकट बुकिंग में हेराफेरी और धोखाधड़ी के मामले में हेलीकॉप्टर सेवा देने वाली हैरिटेज एविएशन कपंनी के मालिक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज — सेशन जज हरीश कुमार गोयल
टिहरी — 68 साल बाद महिला आरक्षित पालिका सीट पर मतदान।
रुड़की —रमेश भटेजा ‘टॉयलेट मैन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
******* हिमाचलप्रदेश *******
प्रथम ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन धर्मशाला —लगभग 48500 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं जिनमे लगभग 3200 करोड़ का निवेश—- उद्योग मंत्री श्री विक्रम सिंह
रेणुका क्षेत्र में सड़क परियोजनाओं पर व्यय 183 करोड़-मुख्यमंत्री
मंडी —चैक बाऊंस होने पर आरोपी को 6 महीने की कैद व 1 लाख 10 हजार रुपए जुर्माना — मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश चौहान
कांगड़ा — लगभग 10 हजार आवारा कुत्तों का आतंक।
प्रदेश में – लगभग 1600 के करीब शारीरिक शिक्षकों के पद वर्षों से रिक्त है।
सोलन — मार्किट रेट से कम पर 93 बीघा जमीन दो करोड़ 39 लाख 4,720 रुपए में लीज पर योग गुरु बाबा रामदेव को दिए जाने पर पक्ष और विपक्ष में धूम-धड़ाका ।
ऊना — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संघनई में नेपाल निवासी 251 पक्षियों और जानवरों की आवाजें निकलने वाला गौतम का गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
शिमला — इंडियन टैक्नोमैक घोटाले में 9 गिरफ्तारियां जिसमे आबकारी विभाग का एक सेवानिवृत्त ई.टी.ओ. भी शामिल
शिमला –प्रदेश के लोग 1 से 10 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट घरों की छतों पर लगाकर प्रतिदिन 4.5 से 55 यूनिट बिजली का उत्पादन करेंगें।
शिमला — 0 से 18 साल के बच्चे भी एड्स की चपेट में ए.आर.टी. सैंटर पर 300 के करीब बच्चों के नाम दर्ज,हिमाचल में 4,200 के करीब मरीज एड्स से पीड़ित हैं।2015 में 5,700 और 2016 में 3,148 मरीज एड्स की चपेट में आए
बिलासपुर — विशेष न्यायाधीश एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर बहादुर सिंह की अदालत ने राहुल संधू उर्फ अनु को भारतीय दंड संहिता की धारा 377 और प्रोटैक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सैक्सुअल आफैंस एक्ट (पी.ओ.सी.एस.ओ.) 2012 की धारा 6 के तहत दोषी ठहराते हुए आई.पी.सी. की धारा 377 के तहत 3 वर्ष का साधारण कारावास और 5 हजार रुपए जुर्माना और धारा 6 एक्ट के तहत 10 साल का कठोर कारावास और 5 हजार रुपए जुर्माना अदा करने की सजाएं सुनाई गई हैं
ऊना –जीवन कुमार भाटिया की बेटी रुचि भाटिया प्रिंसैस ऑफ एशिया यूनिवर्स का खिताब हासिल की है।
शिमला — भारत कला प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल रिकांगपिओ के 13 बच्चों ने गोल्ड मेडल हासिल ।
बिलासपुर— शहर में म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट रूल्स (एम.एस.डब्ल्यू.) -2016 —नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस नियम को लागू करने की सख्त हिदायत दी है और ऐसा न करने पर नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी को व्यक्तिगत तौर पर न्यायालय में पेश होना पड़ेगा।
>> हमीरपुर — अंडर-19 राज्य स्तरीय स्कूली एथलेटिक्स और ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शिवाली ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर अपना परचम लहराया है
>> चम्बा — चुवाड़ी :108 व 102 एम्बुलैंस सेवाएं ठप , सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क प्रसव की सुविधा प्रदान करने का कार्यक्रम प्रभावित।
ऊना: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का सरकार पर हमला । सरकार की नालायकी के चलते वन विभाग का 400 करोड़ का प्रोजैक्ट प्रदेश से छिन गया।
मंडी —मुख्यमंत्री आवास से लेकर विधायक के घर पर चौकीदारों का धरना प्रदर्शन — पंचायत चौकीदार 15 वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूरा कर चुके चौकीदारों को नियमित करने, 8 वर्ष वालों को दैनिक भोगी बनाने और इससे कम अवधि वाले चौकीदारों को पार्ट टाइम वर्कर बनाने तथा इनके लिए ठोस नीति बनाने की मांग कर रहे हैं
हिमाचल प्रदेश राज्य आपूर्ति निगम के निदेशक मण्डल की 157वीं बैठक —सात माह में 741.65 करोड़ का कारोबारः— निदेशक मण्डल के अध्यक्ष किशन कपूर
******* हरियाणा *******
29 जिलों में शहरी गैस वितरण परियोजना का शिलान्यास–नए भारत का सपना साकार करेगी शहरी गैस वितरण परियोजना : केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह
बहादुरगढ़ –रात्रि चौपाल –—– *एरोबिक्स, कराटे सहित अन्य खेल गतिविधियां आकर्षण का केंद्र* महिलाओं का सम्मान व आपसी भाईचारा हमारी पहचान—उपायुक्त सोनल गोयल व पुलिस अधीक्षक पंकज नैन
स्वच्छता अभियान — जिला स्तर पर स्वच्छता कमेटी एवं स्वच्छता कोष का गठन करने का आदेश -मुख्यमंत्री
हिसार — सिलेंडर फ्री सिटी, वाहनों के लिए खुलेंगे 46 सीएनजी फिलिंग स्टेशन–उपायुक्त अशोक कुमार मीणा
26 जनवरी तक हर घर में गैस सिलैंडर:- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
करनाल —–राष्ट्रीय राजमार्ग 709-ए को अम्बेडकर चौक से लेकर चिड़ाव मोड़ तक पूरा करने की योजना
झज्जर — समस्याओं का निराकरण कर लोगों को लाभ पहुंचाना ही प्राथमिकता : बेटियां सशक्त होंगी तो समाज की मानसिकता का भी प्रतिबिंब होगा — सोनल गोयल
कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे उद्घाटन पर प्रधानमंत्री ने कहा — अटकाने, लटकाने और भटकाने की संस्कृति ने हरियाणा के विकास रोका
जींद –डॉक्टरों की अकाल से पीड़ित है सरकारी अस्पताल
हरियाणा पुलिस के बहादुरगढ़ स्पेशल टास्क फोर्स के तीन पुलिसकर्मियों ने बिजनेसमैन को किडनैप कर 19 लाख रुपये लूटने बाद रोहणी में छोड़ दिया
अंबाला——धर्म परिवर्तन — कलरहेड़ी के मर्सी होम से प्रशासन ने 26 बच्चो को बचाया है। यह मर्सी होम जे0 जे0 एक्ट की विरुद्ध चलाया जा रहा था, अब इस मर्सी सेंटर को सील कर दिया गया –टीम ने 12 लड़के तथा 12 लड़कियों को बरामद किया है ।
चंडीगढ़ — हरियाणा की 19 जेलों में बंद कैदियों की एच.आई.वी. स्क्रीनिंग के पहले चरण में 107 पॉजीटिव और 140 में हैपेटाइटिस सी का खुलासा –इमैनुअल हॉस्पिटल एसोसिएशन और हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी का अभियान से खुलासा ।
— पंजाब की 9 सैंट्रल जेलों में बंद 18000 कैदियों में से 1630 में एच.आई.वी. की पुष्टि
कैथल – — पानीपत के आर.टी.आई. कार्यकर्ता पी.पी. कपूर से खुलासा — 2 वर्षों में देश के 85 लाख किसानों ने -प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना छोड़ा । छोडऩे वाले किसानों में 80 प्रतिशत (कुल 68 लाख) किसान भाजपा शासित 4 राज्यों के हैं। एग्रीकल्चर इंश्योरैंस कम्पनी ऑफ इंडिया (ए.आई.सी.) के अलावा कुल 10 निजी बीमा कम्पनियों ने इस योजना से कुल 15,795 करोड़ रुपए कमाए। 4 बड़े राज्यों मध्यप्रदेश (2.90 लाख), राजस्थान (31.25 लाख), महाराष्ट्र (19.47 लाख) व यू.पी. (14.69) में कुल 68.31 लाख किसानों का योजना से मोहभंग ।
******* आर्थिकी *******
*** देश का विदेशी मुद्रा भंडार 56.89 करोड़ डॉलर से बढ़कर 393.580 अरब डॉलर
*** निसान के चेयरमैन कार्लोस घोसन गिरफ्तार — कुल अघोषित आय 7.1 करोड़ डॉलर
***कैरिबियाई द्वीपसमूह “ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड” ने भारतीय आयकर विभाग को निवेशकों की सूचना देने साफ़ – साफ़ इंकार करते हुए कहा है की बाढ़ में निवेशकों से संबंधित कागजात या तो नष्ट हो गए या पानी में बह गए।
*** बिना ठेका का आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन एंड नेटवर्क्स (आईटीएनएल) ने राजस्थान में 4.60 अरब रुपये का निवेश कर दिया
*** बाल्मिकी नगर (बिहार), ईको टूरिज्म—-दो सौ एकड़ भूमि का हस्तांतरण -आज-बाघों की 35 है—यहां की प्राकृतिक छटा अद्भुत है— मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार
*** दिल्ली —- 38वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला —-बिहार पवेलियन में –“रूरल इंटरप्राइजेज ऑफ इंडिया”–थीम –बिहार पवेलियन के निदेशक श्री उमेश कुमार
अपराध —
लखनऊ — रिहाई मंच प्रतिनिधिमंडल ने उतरौला, बलरामपुर में साम्प्रदायिक तनाव दौरान कहा — पुलिसिया खौफ– मुस्लिम घर छोड़ने को मजबूर
–विहिप-शिवसेना द्वारा अयोध्या, फैजाबाद में आयोजित धर्मसभा को दंगों में झोंकने की तैयारी — रिहाई मंच
आप youtube पर www.navsancharsamachar.com टाईप कर सभी प्रसारण सुन सकते हैं–