• December 24, 2019

हिंदी भाषा एक ऐसी भाषा है जिसके माध्यम से वे हर आमजन तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं– एसडीएम बादली तरुण कुमार पावरिया

हिंदी भाषा एक ऐसी भाषा है जिसके माध्यम से वे हर आमजन तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं–       एसडीएम बादली तरुण कुमार पावरिया

बहादुरगढ —- पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड बहादुरगढ़ उपकेंद्र डाबौदा परिसर में एक दिवसीय ‌हिंदी कार्यशाला का आयोजन हुआ।

कार्यशाला का शुभारंभ एसडीएम बादली तरुण कुमार पावरिया द्वारा किया गया जबकि अध्यक्षता संस्‍थान के वरिष्ठ प्रबंधक राजीव सूदन द्वारा की गई।

कार्यशाला में वक्ता के तौर पर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, बहादुरगढ़ दिनेश कुमार मौजद रहे।

कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए एसडीएम तरुण पावरिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हिंदी के प्रचार प्रसार में अतुलनीय भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने ग्रिड में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरित किया कि हिंदी भाषा एक ऐसी भाषा है जिसके माध्यम से वे हर आमजन तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

हिंदी का अधिक से अधिक प्रचलन हो इसके लिए संस्‍थान की ओर से निभाए जा रहे दायित्वों का भी उन्होंने सराहना की। एसडीएम ने सुशासन दिवस के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को प्रदत्त हो रही सेवाओं के बारे में जागरूक किया।

सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने हिंदी भाषा की लेखनी बारे जागरूक किया और कहा कि आम बोल चाल की भाषा में हिंदी का समंवयक हमारे विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बनता है।

वरिष्ठ प्रबंधक राजीव सूदन ने भी ग्रिड की ओर से आयोति गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एसडीएम पावरिया व अन्य अतिथिगण का स्वागत करते हुए कार्यशाला की रूपरेखा से अवगत कराया।

पावर ग्रिड की कार्य प्रणाली को भी तकनीकी रूप से संबंधित अधिकारियों द्वारा दिखाया गया।

इस अवसर पर संस्‍थान प्रतिनिधि बलबीर सिंह, राजभाषा अधिकारी रजनीश, अनिल बाजपेई व इंजीनियर अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सम्पर्क
जनसंपर्क अधिकारी,
बहादुरगढ हरियाणा

Related post

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव  : राष्ट्रीय मानवाधिकार

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव : राष्ट्रीय…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने देश भर की जेलों में बंद कैदियों की दिक्कतों का…

Leave a Reply