• December 24, 2019

हिंदी भाषा एक ऐसी भाषा है जिसके माध्यम से वे हर आमजन तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं– एसडीएम बादली तरुण कुमार पावरिया

हिंदी भाषा एक ऐसी भाषा है जिसके माध्यम से वे हर आमजन तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं–       एसडीएम बादली तरुण कुमार पावरिया

बहादुरगढ —- पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड बहादुरगढ़ उपकेंद्र डाबौदा परिसर में एक दिवसीय ‌हिंदी कार्यशाला का आयोजन हुआ।

कार्यशाला का शुभारंभ एसडीएम बादली तरुण कुमार पावरिया द्वारा किया गया जबकि अध्यक्षता संस्‍थान के वरिष्ठ प्रबंधक राजीव सूदन द्वारा की गई।

कार्यशाला में वक्ता के तौर पर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, बहादुरगढ़ दिनेश कुमार मौजद रहे।

कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए एसडीएम तरुण पावरिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हिंदी के प्रचार प्रसार में अतुलनीय भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने ग्रिड में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरित किया कि हिंदी भाषा एक ऐसी भाषा है जिसके माध्यम से वे हर आमजन तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

हिंदी का अधिक से अधिक प्रचलन हो इसके लिए संस्‍थान की ओर से निभाए जा रहे दायित्वों का भी उन्होंने सराहना की। एसडीएम ने सुशासन दिवस के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को प्रदत्त हो रही सेवाओं के बारे में जागरूक किया।

सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने हिंदी भाषा की लेखनी बारे जागरूक किया और कहा कि आम बोल चाल की भाषा में हिंदी का समंवयक हमारे विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बनता है।

वरिष्ठ प्रबंधक राजीव सूदन ने भी ग्रिड की ओर से आयोति गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एसडीएम पावरिया व अन्य अतिथिगण का स्वागत करते हुए कार्यशाला की रूपरेखा से अवगत कराया।

पावर ग्रिड की कार्य प्रणाली को भी तकनीकी रूप से संबंधित अधिकारियों द्वारा दिखाया गया।

इस अवसर पर संस्‍थान प्रतिनिधि बलबीर सिंह, राजभाषा अधिकारी रजनीश, अनिल बाजपेई व इंजीनियर अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सम्पर्क
जनसंपर्क अधिकारी,
बहादुरगढ हरियाणा

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply