- March 14, 2025
हास-परिहास और आनंद के रंग से सराबोर मधुरंग कवि सम्मेलन-4.0

वाराणसी : सन्त अतुलानन्द परिसर कोइराजपुर, में प्रतिवर्ष की भाँति होली की पूर्व संध्या में कवि सम्मेलन मधुरंग 4.0 का स्वर जोश एवं उल्लास के साथ गूँज उठा। यह सम्मेलन वर्तमान के बहुचर्चित एवं लोकप्रिय कवियों का शानदार मंच रहा, जिसमें वाराणसी के विशिष्ट गणमान्य जन एवं सभी अभिभावकगण आमंत्रित थे। संस्था सचिव श्री राहुल सिंह जी ने सभा में पधारे सभी विशिष्ट-जन का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मनमोहक होली गीत की प्रस्तुति की एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य की अभिराम प्रस्तुति ने वसन्तोत्सव को सजीव कर दिया। शौर्य, साहस एवं हास्य से परिपूर्ण इस काव्य मंच मधुरंग का संचालन सुप्रसिद्ध कवि डॉ अनिल चौबे ने अपने विशिष्ट अंदाज़ में किया। इसी क्रम में हिन्दी कवि सम्मेलनों में अपनी सशक्त प्रस्तुति रखने वाले प्रख्यात कवि डॉ0 कमलेश शर्मा जी ने अपनी ओजपूर्ण वाणी से दर्शकदीर्घा में बैठे सभी लोगों को जोश और उत्साह से भर दिया।
हास्य व्यंग्य के प्रख्यात कवि श्री सर्वेश अस्थाना जी का चुटीला एवं अनोखा अन्दाज सभी के मन को गुदगुदा गया ।इसी क्रम में प्रेम एवं श्रृंगार से परिपूर्ण अपनी रचनाओं को अपनी विशेष शैली में गीत के माध्यम से प्रस्तुत करने वाली मशहूर कवयित्री मणिका दूबे जी ने सभी का मन मोह लिया। राष्ट्रीयता एवं ओज का स्वर मुखर करने वाले वीर रस के प्रख्यात कवि श्री राम भदावर जी के आह्वान ने श्रोताओं के बीच अपूर्व ऊर्जा का संचार किया।
आज के इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में संस्था की संरक्षिका श्रीमती विद्या सिंह जी का विशेष स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ। संस्था निदेशिका डॉ0 वन्दना सिंह जी, उपनिदेशक श्री आयुष्मान सिंह जी एवं प्रधानाचार्या डॉ0 नीलम सिंह जी ने उपस्थित अभ्यागतों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया एवं सभी को होली की हार्दिक शुभकामना प्रदान की। अन्य गणमान्य विशिष्टजनों में श्री महेश चंद्र श्रीवास्तव जी,( पूर्व अध्यक्ष काशीप्रान्त), डॉ0 हरिहर चौबे जी, डॉ0 कमलेश झा, डॉ0 एन0पी0 सिंह, श्री पवन कुमार सिंह (अध्यक्ष क्रीडा भारती), श्री पंकज श्रीवास्तव जी, श्री धनञ्जय सिंह जी, श्री रिपुञ्जय सिंह तथा डॉ0 अभिषेक मिश्रा जी, श्री अनिल किंजवाडेकर जी ,मेजर एस0 आर0 सिंह ,श्री सूर्य प्रकाश सिंह, श्री अभय सिंह जी, डॉक्टर अश्वनी टंडन, श्री रमाशंकर सिंह जी, श्री राम प्रकाश दुबे जी एवं सेवा भारती काशी प्रांत के सभी सम्मानित पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। विद्यालय की ओर से कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया।
(प्रधानाचार्या)