• November 14, 2016

हानि वाले मार्गों पर चलेगा विशेष चैकिंग अभियान

हानि वाले मार्गों पर चलेगा विशेष चैकिंग अभियान

जयपुर —परिवहन एवं यातायात राज्य मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा ने रोडवेज झालावाड़ डिपो के मुख्य प्रबंधक वीरमाराम बेड़ा को जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं मार्गदर्शनानुसार रोडवेज बसों की सुविधाओं में विस्तार करने, रोडवेज की बेहतरी के लिए विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जहां यात्री भार ज्यादा है वहां बसों के संचालन मार्ग में विस्तार करने तथा जो बसें डिपों में अधिशेष हैं उन्हें जनप्रतिनिधियों एवं जनता की मांग के अनुसार रूट निर्धारित कर संचालित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने झालावाड़ डिपो से संचालित रोडवेज को हानि वाले मार्गों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाकर 2-3 महिने सुधार लाने के निर्देश दिये।

श्री वर्मा ने रविवार को सर्किट हाउस में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जिला परिवहन अधिकारी भगवान करमचंदानी को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित विभागीय लक्ष्यों को पूर्ण करने और किसी भी प्रकार की लिकेज को दूर कर राजस्व आय बढाने तथा ओवर लोडिंग की समस्या को दूर करने के निर्देश प्रदान किए।

इस दौरान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने झालावाड़ जिले की जनता को परिवहन एवं यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को नवाचार करने तथा कमियों को दूर करने के निर्देश दिये।

उन्होंने रोडवेज के मुख्य प्रबंधक को राजस्व आय बढाने के साथ-साथ बेहतर यातायात सुविधाऎं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रयोग के तौर पर जनप्रतिनिधियों की भावना को ध्यान में रखते कुछ नवीन मार्गो पर बसें संचालित करने के निर्देश दिये।

बैठक में खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, मनोहरथाना विधायक श्री कंवर लाल मीणा सहित संजय जैन ताऊ, मुकेश चेलावत, संजय शुक्ला, ओमप्रकाश लोधा, राकेश भील इत्यादि उपस्थित रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply