• October 26, 2015

हाड़ौती पर्यटन हब के रूप में विकसित – क्षेत्रीय सांसद

हाड़ौती पर्यटन हब के रूप में विकसित – क्षेत्रीय सांसद

जयपुर – कोटा दशहरा एवं एडवेंचर फेस्टिवल का शुभारम्भ रविवार को कोटा एयरपोर्ट परिसर में स्थानीय सांसद श्री ओम बिडला ने हवा में गुब्बारे छोड़कर किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. रवि कुमार सुरपुर, नगर निगम के आयुक्त शिवप्रसाद एम.नकाते, इजराईल से आये पर्यटक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोक कलाकारों ने सतरंगी संस्कृति को साकार करते हुए रंगारंग लोकनृत्य प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की श्रृंखला में बूंदी से आये बाबूलाल सोनी के दल ने कच्छी घोड़ी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी । निवाई से आये रामप्रसाद शर्मा के दल ने राजस्थान के लोक वाद्य अलगोजा पर सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थान की संस्कृति को साकार किया।

इसी प्रकार कोटा के हरिहर बाबा (धन्नालाल) ने हाडौती के लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। बारां जिले के शाहबाद के हरिकेश सिंह के दल ने सहरिया आदिवासियों की पहचान सहरिया लोक नृत्य की अनूठी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। रूपसिंह कंजर के दल ने चकरी नृत्य की प्रस्तुति देकर राजस्थान की ग्रामीण अंचल की संस्कृति को साकार किया।

हाडौती बनेगा पर्यटन हब
श्री बिड़ला ने कहा कि हाडौती क्षेत्र में पर्यटन विकास की प्रबल संभावनाएं है। इसे विकसित कर पर्यटन हब के रूप में देश विदेश में प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बूंदी जिले की ऐतिहासिक धरोहरें, किले, महल एवं कोटा जिले के चम्बल एवं बांधों में कलरव करते हुए देशी विदेशी पक्षियों एवं ईको एवं एडवेंचर ट्यूरिज्म को बढावा दिया जायेगा। इसी प्रकार बारां जिले में धार्मिक एवं आदिवासी अंचल के मेलों, प्राकृतिक वादियों को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि संभाग के सभी जिलों में एकरूपता से पर्यटक स्थलों के विकास में बजट की नहीं आने दी जायेगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) श्रीमती कल्पना अग्रवाल, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) श्रीमती सुनीता डागा, उपखण्ड अधिकारी राजेश जोशी, प्रशिक्षु आई.ए.एस. निलाभ सक्सैना, उपनिदेशक पर्यटक संजय जौहरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply