हाई वोल्टेज तार के टूटने से मां की मौत, बेटे की हालत नाजुक

हाई वोल्टेज तार के टूटने से  मां की मौत, बेटे की हालत नाजुक

सीधी( विजय सिंह) – घर के बाहर सो रहे परिवार के ऊपर 11 हजार किलो वाट का बिजली तार गिर जाने से मां नेमबाई गुप्ता 37 वर्ष की तत्काल मौत हो गई और 12 वर्षीय पुत्र अंशू गुप्ता बुरी तरह झुलस गया। उपचारार्थ जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती अंशू की हालत नाजुक बनी हुई है। समीप ही बंधे तीन मवेशी भी जलकर मर गये।
Hanumangarh

यह घटना जिले के चुरहट थाना अंतर्गत् हनुमानगढ़ ग्राम में बीती रात 2.30 बजे की बताई जा रही है। टी.आई. चुरहट एस.पी.बिसेन ने बताया ने बताया कि घर के ऊपर से हाई वोल्टेज का तार था, परिवार बाहर सो रहा था। रात में मामूली अंधड़ आने पर एक तार टूटकर गिर गया, जिससे महिला नेमबाई धू-धूकर कर जल उठी। परिवार या पड़ोस के अन्य लोगों को जब तक जानकारी हो पाती, उसकी मौत हो गई। घायल पुत्र अंशू को ग्रामीण तत्काल ही जिला चिकित्सालय सीधी ले गये।

उपरोक्त मर्ग सूचना प्राप्त होने पर विद्युत विभाग के कर्मी के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मामला कायम किया गया है। विद्युत विभाग की लापरवाही से क्षुब्ध ग्रामीणों ने आज सुबह हनुमानगढ़ में चकाजाम किया। ग्रामीणों का कहना था खतरनाक तरीके से झूल रहे हाई वोल्टेज तारों को दुरुस्त करने विद्युत विभाग को सूचना दी गई थी, बावजूद इसके भी उन्होंने लाईन को मैन्टेन नहीं किया। जाम खुलवाने पुलिस के बल प्रयोग की सूचना मिली है।

उल्लेखनीय है कि आज ही रीवा संभाग के आयुक्त महेया चन्द्र चैधरी, विद्युत व पेयजल के सम्बंध में जन सुनवाई कर रहे हैं।

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19,अर्जुन नगर, सीधी

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply