हर समस्या हल होनी चाहिये इंसानियत की पहल होनी चाहिये :- विधायक श्री राम लाल जी मीणा

हर समस्या हल होनी चाहिये इंसानियत की पहल होनी चाहिये :- विधायक श्री राम लाल जी मीणा

प्रतापगढ़ (मोहित भवसार) —– विधायक प्रवक्ता व जिला कांग्रेस प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि भंवर सेमला नहरों के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक श्री राम लाल जी मीणा ने कहा जो गरीबों के पाँव के छालों पर मरहम नहीं लगा सकते हैं वो नेता क्या इंसान बनने के लायक भी नहीं । आपका विधायक आपका सेवक है कोरोना के संकट की घड़ी में जब दूसरे नेता सो रहे थे तब भी आपका विधायक अपनी परवाह किए बिना अपनो के बीच पहुंचकर सेवा में तल्लीन था ।

विधायक जी ने कहा कांग्रेस स्कूल और कॉलेज बनाती हैं, अस्पताल बनाती हैं ,बाँध बनाती हैं और भाजपा शौचालय बनाती हैं । विधायक जी ने अधिकारियों से कहा कि हर आदमी की समस्या समय पर हल होनी चाहिये विधायक जी ने नहरों के उद्घाटन के बाद भँवर सेमला बाँध का निरीक्षण किया । उसके बाद विधायक जी वीरपुर पुलिया के निर्माण कार्य का जायजा लिया।

कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह जी गुर्जर, कोषाध्यक्ष पिंकेश जी पटवा, जिला सचिव भरत जी पारगी , सुहागपूरा सरपंच प्रभुलाल जी मीणा ,चकुण्डा सरपंच अनिल जी मीणा, लालगढ़ सरपंच उदय लाल जी मीणा, ब्लॉक महासचिव शिव नारायण जी नाई, हरीश जी मीणा मौजूद रहे ।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply