• September 4, 2018

हर गांव व घर को 24 घंटे बिजली देने की योजना पर कार्य — वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु

हर गांव व घर को 24 घंटे बिजली देने  की योजना पर कार्य — वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु

चंडीगढ़———– हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रदेश के हर गांव व घर को 24 घंटे बिजली देने के लिए प्रदेश सरकार एक ऐसी योजना बना रही है जो प्रदेश में नई क्रांति लेकर आएगी। इस योजना की जल्दी ही घोषणा की जाएगी।

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव हैबतपुर में हैबतपुर-गामड़ा के बीच 73.80 लाख रुपये से बनने वाली 1.835 किलोमीटर लंबी सडक़ का शिलान्यास किया।

गांव खेड़ी चोपटा में स्टेट हाइवे-10 पर जींद सीमा से चोपटा तक व चोपटा से बरवाला, अग्रोहा तक 10 करोड़ 76 लाख 29 हजार रुपये से सडक़ की चौड़ाई बढ़ाकर 10 मीटर करने की परियोजना का शिलान्यास तथा 10.20 करोड़ रुपये की लागत से छह गांवों के लिए तैयार हुई पेयजल परियोजना का उद्घाटन किया।

इस परियोजना के माध्यम से खेड़ी लोहचब, खेड़ी जालब, नाडा, गैबी, राखी खास व शाहपुर गांवों के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि हर गांव को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है।

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आगे से किसानों को कभी भी यूरिया की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि सरकार ने अब कानून बना दिया है जिसके तहत दिसंबर के लिए यूरिया के पैसे मई-जून में ही प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार को जमा करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, विधवाओं व दिव्यांगों को मिलने वाली 1800 रुपये पेंशन 1 नवंबर से बढक़र 2000 रुपये हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने 10 साल में बुजुर्गों की पेंशन 1000 रुपये की और उस पर भी नारे लिखवाकर शोर मचाया गया। मैं भी अक्सर इधर-उधर आते-जाते दीवारों पर करदी मौज बुढ़ापे मैं-1000 का नोट लिफाफे मैं जैसे नारे लिखे देखता था। लेकिन हमने चुपचाप बिना प्रचार का शोर मचाए, पेंशन को 2000 रुपये तक बढ़ाने का काम किया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि पंचायतों के माध्यम से प्रदेश को मिले 75 हजार शिक्षित जन-प्रतिनिधि भविष्य के नेतृत्व की नई पौध साबित होंगे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply