• June 4, 2017

हर गांव के विकास के लिए एक से दो करोड़ –कृषि मंत्री

हर गांव के विकास के लिए  एक से दो करोड़ –कृषि मंत्री

बहादुगढ़, 4 जून————खापों की समाज में अहम भूमिका है और खापों को मजबूत होना चाहिए। समाज की बुराइयों को दूर करने के अलावा सामाजिक कार्यो में भी खापों को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिये। खापों को राजनीतिक तौर पर अपने आप को मजबूत होना चाहिए। 1

दलाल खाप की ओर से गांव मांडोठी में आयोजित सम्मान समारोह में कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ये विचार व्यक्त किये। दलाल खाप के यहां बनाये जाने वाले दलाल खाप के चबूतरे और भवन के लिए 21 लाख रूपये देने की भी घोषणा की।

गांव के विकास की चर्चा करते हुए कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने कहा प्रदेश के ग्रामीण विकास के लिए पांच योजनाओं के साथ हम काम कर रहे है। आने वाले समय में प्रदेश के गांव के विकास पर 11 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च होगी। आबादी के हिसाब से हर गांव को एक से दो करोड़ खर्च किये जायेंगे।

धनखड़ ने बताया कि रूर्बन मिशन, दीनबंधु सर छोटूराम ग्रामोदय योजना, महाग्राम योजना के अलावा आदर्श गांव योजना, गोद लिए गांव से भी विकास होगा। उन्होंने बताया कि इसी वित्त वर्ष में ग्रामीण विकास की ऐसी योजना बनाई गई है जिससे गांव का शहरों की तर्ज पर विकास हो।

फसल बीमा योजना के लिए अधिक तम 500 रूपये रखी है। उन्होंने कहा कि पिछली फसल के लिए 210 करोड़ का मुआवजा किसानों को मिला है। ये केवल 25 प्रतिशत किसानो को मिला, जिन्होंने बीमा कराया था। ये लोनी किसान थे। यदि गैर लोनी फार्मर भी ये बीमा करवाते तो बीमा राशि चार गुना अधिक मिलता। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस और इनेलो ने लोगो को बीमा के मामले में बरगलाया नही होता तो किसानों को 210 के बजाय 840 करोड़ रूपये मिले होते। धनखड़ ने किसानों का आह्वान किया कि सभी की बीमाँ करवाना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, दलाल 84 खाप के प्रधान भूप सिंह दलाल, जिला परिषद चेयरमैन परमजीत सौलधा, मांडोठी मंडल अध्यक्ष संजय, चेयरमैन राम सिंह दलाल, के अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, बीडीपीओ रामफल, डीएसपी हंसराज सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply