• January 25, 2017

हरियाणा के युवाओं को मिलेगी पहचान- विनु जांगड़ा

हरियाणा के युवाओं को मिलेगी पहचान- विनु जांगड़ा

गौरब शर्मा ——–बहादुरगढ़ शहर के बामड़ौली रोड़ स्थित सोमवार को युवा टीम द्वारा एक फिल्म एंड़ सिंगिंग कंपनी का उद्घाटन किया गया। जिसमें बहादुरगढ़ शहर के काफी युवाओं ने मिलकर इस स्वरोजगार कंपनी की तारीफ की। Photo 1प्रोग्राम का आयोजन कंपनी के डायेक्टर गायक वीनू जांगड़ा व चैयरमैन आकाश सिंह द्वारा किया गया।

गायक विनू जांगड़ा ने बताया कि इस प्रोडेक्शन कंपनी से हरियाणा में युवाओं को गायक, फिल्म रोल अदा करने का मौका मिलेगा। जिससे हरियाणा का नाम बोलीवुड़ में भी अपनी छाप छोडऩे का काम करेगा। महज 22 वर्ष की उम्र में उन्होने सिंगिंग और फिल्म मेंकिंग कंपनी खोली है।

वे पंजाबी सिंगर हन्नी सिंह के बड़े फैन है। उन्होनें कहा कि युवाओं को बढ़ती महंगाई, बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के प्रति अपना ध्यान लगाना चाहिए। जिससे कि वो भी अपने पैरों पर खड़े होकर बिजनस कर सके। विनु जांगड़ा ने बताया कि उनका बचपन से सपना रहा कि वो गायकी में हरियाणा का नाम रोशन कर मुबंई जैसे बोलीवुड़ में अपना रोल अदा करना चाहते है।

इसी के चलते एक सिंगिंग एंड़ फिल्म मेंकिंग कंपनी खोली है। इस अवसर पर गोविंद जांगड़ा, सुनील राठी, अमित राठी, सोनू प्रधान, कप्तान जांगड़ा, मोहित शोकिन, दिपक राठी, अमित, अनिल, नेहा, ज्योति, संतरा देवी आदि मौजूद रहें।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply