हम दो गड्डे वाला शौचालय बनायेंगे और बनवायेंगे

हम दो गड्डे वाला शौचालय बनायेंगे और बनवायेंगे

प्रतापगढ़—- जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित के निर्देशन मंे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऑडिटोरियम प्रतापगढ़ में जिले के महात्मा गांधी नरेगा नियोजित मेटो की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग ने दो गड्डे वाला जलबंध शौचालय का निर्माण केवल दो दिन में करने एवं सेप्टिक टेंक के शौचालय से बाहार नालियों में काला पानी बहता रहता है, जिससे हवा व वातावरण दुषित हो रहा उसे रोकने के लिये लोगांे को सेप्टिक टेंक वाला शौचालय का पानी नाली से पहले सोक्ता गड्डा बनाकर जमीन में डालने की जानकारी प्रदान की।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि जिन्हांेने अपने शौचालय पूर्ण कर लिया हो तो वे बेसलाईन सर्वे में नाम होने पर सीधे पंचायत समिति से भी सम्पर्क कर सकते है।

उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने से गंदगी फैलती है, गंदगी से बिमारियां होती है। जितना बिमारियांे के ईलाज में पैसा लगाता है उतने ही कम पैसों में शौचालय बन जाता है। उन्हांेने शौचालय बनाने को स्वाभीमान का प्रतिक बताया।

इस अवसर पर मेटो ने ठाना, मेटों ने लिया संकल्प हम दो गड्डे वाला शौचालय बनायेंगे और बनवायेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मेटो को टास्क भरना, रजिस्ट्रर संधारण करना, कार्य को माप कर देना, मनरेगा का टीप्ल्स 8 दिन में भुगतान करने, अधिक से अधिक मजदूरों को 100 दिवस का काम देने के निर्देश दिये।

उन्होंने चारागाह विकास कार्य, तालाबों का जिणोर्धान, खेल मैदान, श्मशान/कब्रिस्थान विकास कार्य करवाने, प्रधानमंत्राी आवास व शौचालय पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्हांेने बताया कि नरेगा के जो सभी महिला मेट (राजीविका स्वयं सहायता समूह) वे 31 मई व 1 जून को प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।

उन्हांेने बताया कि रेट्रोफिडिंग व दो गड्डे शौचालय के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर पांच-पांच कारीगरों को प्रशिक्षण दिया गया है एवं जिले में अभी तक 31850 शौचालय का भुगतान बकाया है उसे जारी करने, जिन लाभार्थियों ने अपना शौचालय बना लिया तथा भुगतान से वंचित है, वे संबंधित ब्लॉक समन्वयक प्रतापगढ़ से कालु 8290259752, अरनोद के पुनमचन्द 9928498781, धरियावद के मनोज 9784216765 व पीपलखूंट के ब्लॉक समन्वयक कुलदीप 9772774786 से सम्पर्क कर सकते है।

इस अवसर पर जिला परिषद एक्सईन रमजान खांन ने नरेगा मेटो को अपनी-अपनी वर्क साईड पर कार्य करने की जानकारी विस्तार से पीपीटी व विडीयो के माध्यम से प्रदान की। रेट्रोफिडिंग के लिये धरियावद से टेकनिक्ल टीम, एईएन बृजेश हाडा, जेटीए अंकित अग्रवाल व लोकेन्द्र सिंह राठौड़ ने रेट्रोफिडिंग के उपर विस्तार से जानकारी प्रदान की।

तकनीकी समस्या हेतु जिला एमआईएस मैनेजर रविन्द्र पाटीदार 9799081273 पर भी सम्पर्क कर सकते है। अंत में सभी का आभार परियोजना समन्वयक परमेश्वर नाई ने किया। इस अवसर पर करिब 600 मेटो को प्रशिक्षण दिया।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply