- May 17, 2020
हम्माल व तोल कर्ता को कोरोना वायरस महामारी
प्रतापगढ़ — प्रतापगढ़ कृषि मंडी के हम्माल एवं तोल कर्ता द्वारा प्रतापगढ़ विधायक रामलाल जी मीणा को एक ज्ञापन ज्ञापित कर कहा कि इन हम्माल व तोल कर्ता को कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले 2 महीने से लगे लोकडाउन के तहत कृषि मंडी बंद थी जब रोजगार नहीं था और यह लोग प्रतिदिन कमा कर प्रतिदिन खाने वाले लोग हैं और आज के समय में उनके पास कोई रोजगार नहीं है और ना इनके पास इतना पैसा है कि इनका परिवार का भरण पोषण ऐसे समय में कर सके हम लोगों की काफी परेशानी है हमारे पास न खाने का सामान है ना रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा न करने के लिए पैसे हैं ना हमें अभी तक जब से लोक लगा है कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रह कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है ।
अब कृषि मंडी चालू हो गई है प्रतिदिन अनाज आ रहा है जा रहा है और व्यापार चल रहा है लेकिन इन्हें मालो को ऐसे संकट के समय में भी कृषि मंडी में कोई रोजगार नहीं मिल रहा है जिसकी व्यथा को लेकर आज इन सभी हम्माल एवं तोल कर्ता द्वारा सरकारी सहायता या कृषि मंडी में रोजगार को लेकर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा को ज्ञापन दिया ।यह जानकारी विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ने दी ।