• January 27, 2018

हमारी धरा की पहचान हैं किसान, जवान और खिलाड़ी : कौशिक

हमारी धरा की पहचान हैं किसान, जवान और खिलाड़ी : कौशिक

बहादुरगढ़ (पार्टी सूत्र)———-विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि हरियाणा वीरों की भूमि है और हमारी इस धरा की पहचान किसान, जवान और खिलाड़ी से है। आज दुनिया में हमारी अमिट पहचान कायम हो रही है और हर क्षेत्र में पूरा देश हरियाणा का अनुकरणीय बन रहा है।
1
विधायक नरेश कौशिकशनिवार को हलके के गांव नूना माजरा में आयोजित पंचायती फुटबाल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। फुटबाल स्पर्धा में मुख्यातिथि श्री कौशिक ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों का परिचय लेते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

विधायक कौशिक ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि ओलंपिक मैडल लाने में हरियाणा के खिलाडिय़ों का अतुलनीय योगदान रहा है इसी प्रकार देश के अन्न भंडारण में करोड़ों क्विंटल अनाज हरियाणा की धरती से जाता है और देश की रक्षा में तैनात हर दसवां जवान हरियाणा का ही है।

उन्होंने कहा कि आज बदलते परिवेश में हमें ओर आगे बढऩा है और विकासात्मक बदलाव में खेलों में भी गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के साथ सटे बहादुरगढ़ हलके का लाभ उठाना चाहिए और युवाओं को जहां नई तकनीक के साथ खेल सौष्ठव के रूप में आगे बढऩा होगा वहीं अपनी पहचान को कायम रखते हुए दुनिया में अपना अतुलनीय योगदान देना होगा।

उन्होंने उपस्थित खेल प्रेमियों को जीवन में आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और कहा कि टीम भावना के साथ आगे बढ़ते हुए हम देश का मान-सम्मान बढ़ा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ हलके में योजनाबद्ध ढंग से विकास हो रहा है और बदलता बहादुरगढ़ आमजन के सामने आ रहा है। आयोजन समिति की ओर से मुख्यातिथि विधायक कौशिक को स्मृति चिह्न भेंट भी किया गया।

इस मौके पर कैप्टन बलवान खत्री, टोनी सरपंच कसार, कृष्ण चंद्र सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply