• April 10, 2018

हमने चार साल में पूरे किए अधिकांश वादे -शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री

हमने चार साल में पूरे किए अधिकांश वादे -शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री

जयपुर————— शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि हमने पिछले चार साल में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश वादे पूरे किए हैं। विधानसभा क्षेत्र आज प्रगतिपथ पर अग्रसर है। प्रत्येक वार्ड में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं।

विधायक संवाद कार्यक्रम के दौरान सड़क, पानी एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं की जानकारी मिली है। इन्हें निस्तारित करने के लिए शीघ्र समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। आने वाले दिनों में शहर में स्मार्ट क्लास, 24 घण्टे में जलापूर्ति, साइर्ंस पार्क सहित अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अजमेर जिले में विधायक संवाद कार्यक्रम के दौरान विकास कायोर्ं की जानकारी देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए हैं।

शहर में 28 नगर निगम वार्ड तथा क्षेत्र के 7 गांवों में करोड़ों रुपए के काम करवाए गए हैं। हमने बिना भेदभाव प्रत्येक क्षेत्र का विकास किया। हाल ही विधायक संवाद कार्यक्रम में कुछ क्षेत्रों में लोगों ने पानी की कम प्रेशर एवं कम समय आपूर्ति की शिकायत की थी। इन समस्याओं के निराकरण के लिए जलदाय विभाग को निर्देशित किया गया है। अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को भी शीघ्र निस्तारित किया जाएगा।

श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ की लागत से नई सडकें, 117 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, 149 करोड़ की लागत से विद्युत व्यवस्था,10 करोड़ की लागत से स्कूलों में कक्षा कक्ष व अन्य भौतिक संसाधन तथा 25 करोड़ रुपए की लागत से चिकित्सा व्यवस्था में विकास कार्य करवाए गए हैं। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अजमेर शहर को एलीवेटेड रोड की सौगात मिलेगी। करीब 220 करोड़ की लागत से बनने वाला यह एलीवेटेड रोड शहर की यातायात समस्या का समाधान करेगा।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के स्कूलों में 2 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे। पेयजल समस्या के निराकरण के लिए 60 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइनें डाली जानी प्रस्तावित हैं, इनमें से 16 किलोमीटर लाइनों का काम पूरा हो चुका है। शेष डाली जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शहर को नए रंग रूप में सुभाष उद्यान, नगर वन उद्यान तथा जवाहर स्कूल में इनडोर स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है। साइंस पार्क का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा सुदृढ़ीकरण के लिए जिले में डीएमएफटी मद से 18.5 करोड़ के काम स्वीकृत हो गए हैं तथा शीघ्र ही 13 करोड़ की नई मंजूरी जारी की जाएगी। जिले के अधिकांश स्कूलों में निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर महापौर श्री धमेर्ंद्र गहलोत, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, श्री रमेश सोनी, श्री जयकिशन पारवानी तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply