हत्या

हत्या

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल) – शिकोहाबाद के एटा चौराहा पर एक अज्ञात युवक की ईट पत्थर से कुचल कुचलकर हत्या कर दी। हत्यारों ने युवक के सिर को पत्थरो से कुचलने के बाद उस पर चाकुओ से तावडतोड प्रहार कर मौके पर ही मौत की नींद सुला दिया।2-2

युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक के शव की सिनाख्त कराने का प्रयास भी किया लेकिन युवक के शव की सिनाख्त नही हो सकी। युवक के शव को पुलिस ने पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस युवक की हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

शुक्रवार कों सुबह जब आसपास का युवक खाली प्लाॅट में शौच करने के लिए पहुचा तो खाली प्लाॅट में युवक का शव देखकर वह चीख मारकर भागा। युवक का शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये। हत्यारों ने बेरहमी के साथ युवक के सिर पर ईट पत्थरों से तावडतोड हमलाकर मौत के घाट उतार दिया।

युंवक के गर्दन पर चाकुओ से हमला किया गया है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड जमा हेा गई। लोगों ने युवक की हत्या की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गयी।

पुलिस ने युवक के शव का बारीकी से निरीक्षण किया। युवक काली सर्ट व नीला पैंट के साथ ही काली बनियान पहने हुआ है। पुलिस को मौके पर ही हत्या में प्रयोग ईट व डंडा भी बरामद हो गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का अनुमान है कि युवक की अवैध संबंधो के चलते हत्या हो सकती है। पुलिस पूरे मामले की जाच कर रही हैं। जांच कें बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

पुलिस पिकेट की दूरी महत …….दस मीटर
फिरोजाबाद। एटा चैराहा से दस मीटर की दूरी पर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जबकि एटा चैराहा पर दिन रात पुलिस पिकेट लगी रहती है। हत्यारो ने युवक पर हाइवे पर ही डंडो से हमला बोला उसके बाद उसे खीचकर खाली प्लाॅट में ले गए। जबकि रात के समय आसानी से पुलिस को युवक की चीख भी सुनाई दी होगी लेकिन पुलिस ने रात के समय घटना पर कोई ध्यान नही दिया। क्या हत्यारो ने उसको डण्डो से नहीं पीटा ? मगर पुलिस के कान में जूॅ तक नहीं रेगी। क्या पुलिस ने उस युवक की आवाज को अनसुनी कर दी । यदि पुलिस ने युवक की आवाज को सुना होता तो हो सकता था कि युवक की जान बच जाती।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply