• April 16, 2017

हक की लडाई -पार्षद संदीप कुमार००० बयानों का खंडन -मंडन

हक की लडाई -पार्षद संदीप कुमार००० बयानों का खंडन -मंडन

झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा) ————-नगर परिषद में आई लगभग 875 स्ट्रीट लाइटों का बंटवारा अगर ठीक प्रकार से किया जाता तो भी वार्ड नंबर-1 के लिए आवश्यकता अनुसार लगभग 30 लाइट बनती जो कि वार्ड नंबर-1 के चेयरमैन एवं अधिकारियों ने नहीं दी। यह अपने आप में बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। 1

यह बात वार्ड नंबर-1 के पार्षद संदीप कुमार ने कही। इससे जाहिर है की नगर परिषद द्वारा लगातार वार्ड की जनता के साथ भेदभाव किया जा रहा है जिसे वार्ड की जनता कभी सहन नहीं करेगी और समय आने पर वार्ड के लोगों के साथ अपने हकों की लडाई लडने के लिए पीछे नहीं हटेंगे।

पार्षद संदीप कुमार ने कहा जो भी साथी वार्ड के विकास में अपना योगदान देगा हम उसका स्वागत करेंगे। क्योंकि हमारा मकसद बिना आपसी भाईचारे को खराब किए अपने वार्ड को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का है। पार्षद का चुनाव लडने वाले सभी प्रत्याशियों का मकसद होना चाहिए कि जो भी प्रत्याशी वार्ड में जितने काम करवा सके वो उन्हें करवाने चाहिए।

-मैंने कोई बयान नहीं दिया और ना ही वार्ड में कोई मिटिंग हुई-पूर्व पार्षद निर्मला कर्ण भाटिया

आज पार्षद संदीप कुमार के कार्यालय में पूर्व पार्षद निर्मला भाटिया एवं उनके पति कर्ण सिंह भाटिया पहुंंचे। जहां उन्होंने उनके नाम से दिए गए बयान का कडे शब्दों में खंडन किया।

उन्होंने कहा कि अखबारों में जो बयान दिया गया है वो उन्होने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वार्ड में कोई भी ऐसी बैठक नहीं हुई है जिसका अखबारों के माध्यम से जिक्र किया गया है। साथ ही पार्षद संदीप कुमार को पूरा सहयोग देने की बात भी कर्ण भाटिया ने कही। उन्होंने कहा कि वो वार्ड की जनता के साथ है और वार्ड के विकास को रुकने नहीं देंगे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply