- February 2, 2018
सड़क परियोजनाओं की समीक्षा
जयपुर———— सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आलोक ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए विभिन्न विभागीय योजनाओं की राज्यभर में योजनावार प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने शुक्रवार को ही मलेशियन डेलीगेशन से मुलाकात कर स्विस चैलेन्ज पद्धति पर प्रस्तावित चार परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
प्रातः 11 बजे सानिवि निर्माण भवन में हुई वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रमुख शासन सचिव ने पीएमजीएसवाई, एनएच, ग्रामीण गौरव पथ, शहरी ग्रामीण गौरव पथ, आरआईडीएफ एवं अन्य विभिन्न योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा के साथ ही वेबसाइट पर डीएलपी सड़कों को अपलोड किए जाने, बजट घोषणाओं एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव श्री सी.एल.वर्मा, अन्य मुख्य अभियंतागण ने भी जिलों में बैठे अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा किए जाने के सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किए।
मलेशियन डेलीगेशन के साथ प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा —प्रमुख शासन सचिव श्री आलोक ने शुक्रवार को ही शासन सचिवालय में मलेशियन कम्पनियों द्वारा स्विस चैलेन्ज पद्धति पर प्रस्तावित चार परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
बैठक में मलेशिया की ओर से दातो मौसान-बिन-अहमद, दातो श्री डॉ. जुडीन-बिन-अब्दुल-करीम, नरूल हयाती, अतुल गुप्ता (भारतीय समन्वयक) एवं सा0नि0वि0 के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव, मुख्य अभियंता पथ, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीपीपी, आदि उपस्थित थे।
प्रमुख शासन सचिव सा0नि0वि0 ने मलेशियन प्रतिनिधिमण्डल को विभाग के स्तर पर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
मुख्य सचिव राजस्थान सरकार ने मलेशियन प्रतिनिधि मण्डल के साथ शिष्टाचार मिटिंग में सभी प्रस्तावों को, प्रचलित मापदंडो के अनुरूप, शीघ्र अन्तिम रूप दिये जाने का आग्रह किया।