सड़क निर्माण के लिए 30.45 करोड़ रूपए मंजूर

सड़क निर्माण के लिए 30.45 करोड़ रूपए मंजूर

रायपुर———राज्य शासन द्वारा बिलासपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आवागमन के लिए वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत 17 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की मंजूरी प्रदान की गयी है। इन सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत तीस करोड़ 45 लाख रूपए की राशि से किया जाएगा।

इन ग्रामीण सड़कों के निर्माण से बिलासपुर जिले में ग्रामीण सड़कों का नेटवर्क बढ़ेगा। इन सड़क मार्गों में सराईपतेरा से हरदीबांध होते हुए उरई कछार मार्ग तक साढ़े तीन किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 50 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं।

चेचानडीह कोदवा से कंचनपुर मार्ग तक दो किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 20 लाख और तुरवारी से मोहतरा कुर्मी मार्ग तक ढाई किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 50 लाख रूपए स्वीकृत है।

बिलासपुर के मेनरोड में पटारी कांपा मार्ग निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए, बांधा से देवरहटा तक दो किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए दो करोड़ रूपए और देवरहटा से औंवराबांधा तक दो किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 20 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं।

पेन्ड्री तालाब से रतियापारा होते हुए धोधापारा तक साढ़े चार किलोमीटर सड़क का निर्माण एक करोड़ 50 लाख रूपए, रपटी से गुनापुर तक दो किलोमीटर लम्बाई के मार्ग का निर्माण एक करोड़ 20 लाख रूपए और जोरापारा से अरईबंध तक तीन किलोमीटर लम्बाई के सड़क मार्ग का निर्माण एक करोड़ 80 लाख रूपए से किया जाएगा।

जरौंधा से नयापारा तक दो किलोमीटर मार्ग का निर्माण एक करोड़ 20 लाख रूपए, बिरघौना से आवास पारा तक एक किलोमीटर लम्बाई के सड़क का निर्माण एक करोड़ पांच लाख रूपए और पोंगरिहा पहुंच मार्ग का निर्माण एक करोड़ पांच लाख रूपए की राशि से किया जाएगा।

चार किलोमीटर लम्बाई के बैतलपुर मदकु मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण चार करोड़ रूपए और दो किलोमीटर लम्बाई के चन्द्रखुरी बस्ती पहुंच मार्ग का निर्माण एक करोड़ 20 लाख रूपए की राशि से किया जाएगा।

दुर्ग जिले में 227 करोड़ से दो सड़कों का निर्माण प्रगति पर—–छत्तीसगढ़ सड़क विकास प्राधिकरण के अंतर्गत दुर्ग जिले में 73 किलोमीटर लंबाई के दो महत्वपूर्ण सड़क मार्गों का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए लगभग दो सौ 27 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत है। इनमें 33 किलोमीटर लंबाई के दुर्ग-धमधा-बेमेतरा मार्ग का निर्माण 96 करोड़ 77 लाख रूपए और 40 किलोमीटर लंबाई के सेलूद-जामगावं-रानीतराई-पाटन मार्ग का निर्माण एक सौ तीस करोड़ रूपए की राशि से किया जा रहा है।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply