सड़कों के निर्माण पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु रू0 1500 करोड़ स्वीकृत

सड़कों  के  निर्माण  पुनर्निर्माण,  चौड़ीकरण  एवं  सुदृढ़ीकरण  हेतु  रू0  1500  करोड़  स्वीकृत

लखनऊ (सू०वि०)———– सड़क निधि के लिये प्रावधानित बजट व्यवस्था के सापेक्ष मद्वार फाॅट का निर्धारण कराये जाने हेतु उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में राज्य सड़क निधि की बैठक लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में 31 मार्च 2018 तक स्वीकृत चालू कार्यों, मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु तीन हजार करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों तथा उसके स्टेट्स की पूरी जानकारी सभी सदस्यों को उपलब्ध करायी जायेगी। इसके साथ ही अब जो भी सड़कें बनेंगी उनमें जल निकास की उचित व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।

श्री मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये प्रस्तावों पर कड़ाई से अमल हो सड़कों पर मानक के विपरीत बने स्पीड बे्रकरों पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये उप – मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हाल में निर्धारित मानकों के अनुसार स्पीड बे्रकर बनाने की कार्यवाही की जाय। श्री मौर्य ने कहा कि अब सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के सड़कों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी लोक निर्माण विभाग के व्हाट्स एप नम्बर 7991995566 पर दे सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जनपद जालौन में 28.95 कि0मी0 लम्बे बिलरायां-पनवाड़ी 04 लेन मार्ग के लिये अवशेष रू0 39.00 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। श्री मौर्य ने कहा कि समस्त कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु मुख्यालय स्तर पर गठित स्टेट लेवल चेकिंग टीम द्वारा विभिन्न जनपदों में रेण्डम आधार पर निरीक्षण किया जा रहा है।

श्री मौर्य ने कहा कि मार्गों पर रोड सेफ्टी के लिये विभिन्न मार्गों के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में चिहिन्त ब्लैक स्पाॅट के सुधार हेतु प्रभावी कदम उठाये गये हैं। उन्होंने बताया कि 2018-19 की कार्य योजना के अन्तर्गत 31 मार्च 2018 तक लेखा शीर्षक 3054 मद में सड़कों के अनुरक्षण हेतु रू0 1500 करोड़ तथा लेखाशीर्षक 5054 आयोजनागत मद में सड़कों के निर्माण पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु रू0 1500 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं।

इस प्रकार उक्त कार्य हेतु रू0 तीन हजार करोड़ की स्वीकृति राज्य सड़क निधि प्रबन्धन समिति ने दे दी है। श्री मौर्य ने कहा कि स्वीकृति धनराशि से राज्य सड़क निधि से बनने वाली सड़कों के कार्य को गति प्रदान की जा सकेगी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव,लोक निर्माण विभाग श्री संजय अग्रवाल, सचिव लोक निर्माण विभाग श्री समीर वर्मा, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग श्री राजशेखर, विशेष सचिव खनिज डाॅ0 बलकार सिंह, इंजीनियर इन चीफ श्री वी0के0 सिंह, सीतापुर के सांसद श्री राजेश वर्मा, विधायक देव बन्द श्री ब्रजेश सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष फतेहपुर श्रीमती निवेदिता सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकारी – राम मनोहर त्रिपाठी

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply