स्व-रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने की जरूरत

स्व-रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने की जरूरत

अजय वर्मा ———————————–मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के नौजवानों को स्व-रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने की जरूरत बताई है। उन्होंने अन्य राज्यों में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिये संचालित स्व-रोजगार योजनाओं का अध्ययन कर, स्व-रोजगार के लिये वित्तीय सहायता का सर्वश्रेष्ठ मॉडल तैयार करने के निर्देश दिये हैं। श्री चौहान आज मंत्रालय में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगमों की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को स्व-रोजगार योजनाओं के द्वारा बड़ी संख्या में लाभान्वित किया जाये। इसके लिये उन्होंने वर्ग विशेष की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्व-रोजगार योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के लक्ष्यों को व्यापक स्तर पर बढ़ाया जाये। उन्होंने स्व-रोजगार योजनाओं के लक्ष्यों को कई गुना बढ़ाने के निर्देश दिये। श्री चौहान ने निगमों द्वारा संचालित स्व-रोजगार योजनाओं का व्यावसायिक गुणवत्ता के साथ संचालन की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि योजनायें व्यापक स्तर पर सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का माध्यम बनें। इसकी प्रभावी रणनीति बनाई जाये।

बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री राकेश अग्रवाल, प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग श्री बी.आर.नायडू, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग श्री अशोक शाह, प्रमुख सचिव वित्त विभाग श्री आशीष उपाध्याय, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply