• September 17, 2018

स्वीप रथ रवाना–सार्वजनिक स्थानों पर ईवीएम-वीवीपैट की संपूर्ण जानकारी

स्वीप रथ रवाना–सार्वजनिक स्थानों पर  ईवीएम-वीवीपैट की संपूर्ण जानकारी

जयपुर——— भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओपी रावत, चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त श्री अशोक लवासा ने सोमवार को एसएमएस कनवेंशन सेंटर से जयपुर के शहरी विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के प्रचार-प्रसार के लिए दो ‘स्वीप रथों‘ को झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि जयपुर जिले के शहरी क्षेत्र के 10 विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण में यह स्वीप रथ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मॉल्स जैसे सार्वजनिक स्थलों के आसपास आमजन को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देंगे।

इन विधानसभा क्षेत्रों में सांगानेर, मालवीय नगर, हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, सिविल लाइंस, आमेर और बगरू भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में जयपुर जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केंद्रों को स्वीप रथों के माध्यम से कवर किया जा चुका है।

श्री कुमार ने बताया कि इन स्वीप रथों पर ऑडियो-विजुअल सिस्टम के माध्यम से ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के बारे में सजीव प्रसारण की व्यवस्था है। साथ ही प्रशिक्षित कार्मिकों के द्वारा रथों पर उपलब्ध ईवीएम-वीवीपैट मशीनों द्वारा मतदान प्रक्रिया के बारे में लोगों को समझाया जाएगा। ये रथ जिन सार्वजनिक स्थलों पर जाएंगे वहां आमजन ईवीएम-वीवीपैट द्वारा स्वयं मॉक पोल कर इनके माध्यम से मतदान प्रक्रिया को जान पाएंगे।

फ्लैग ऑफ के दौरान जयपुर के जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता एवं सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply