• November 28, 2018

स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचागत विकास पर खर्च किए 950 करोड़ : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचागत विकास पर खर्च किए 950 करोड़ :  स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

*बहादुरगढ़ में 40 करोड़ की लागत से बनने वाले 200 बेड के अस्पताल विस्तारीकरण भवन का किया शिलान्यास*

बहादुरगढ़———– हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के रूप में करीब 950 करोड़ रूपए की राशि सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के नवीनीकरण व सुविधाओं पर खर्च की गई है। विकासात्मक परिवर्तन का स्वरूप मौजूदा सरकार के कार्यकाल में दिखाई दे रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री विज बहादुरगढ़ शहर के नागरिक अस्पताल परिसर में 100 से 200 बेड के विस्तारीकरण अस्पताल भवन की आधारशिला रखने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने करीब 40 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले 200 बेड के अस्पताल भवन का शिलान्यास विधायक नरेश कौशिक की अध्यक्षता में किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिक अस्पताल में 200 बेड के विस्तारीकरण भवन का शिलान्यास करने से पूर्व अस्पताल में पीपीपी मोड से शुरू हुई डायलेसिस सेंटर का भी शुभारंभ किया।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश के सभी नागरिक अस्पताल को ऑन लाइन करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है और सिटी स्कैन व एमआरआई की सेवाएं भी अस्पतालोंं मेंं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंंने बताया कि प्रदेश के सभी 22 जिलोंं मेंं डायलेसिस मशीनों को लगाने की कार्यवाही भी चल रही है।

प्रदेश के चार जिलों अंबाला, पंचकूला, फरीदाबाद व गुरूग्राम में कैथ लैब् की सेवा भी उपलब्ध है।

स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में सरकार की ओर से प्रदेश के सभी 2600 सब हैल्थ सेंटर को हाईटेक करते हुए वहां कार्यरत एएनएम को टैब की सुविधा प्रदान की गई है।

शिशु व मातृ मृत्यु दर में इन चार सालों में जहां कमी आई है वहीं कन्या भ्रूण हत्या जैसे घिनौने कलंक को मिटाने का काम मौजूदा सरकार के इन चार सालों में हुआ है।

विधायक नरेश कौशिक ————-बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल के विस्तारीकरण करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार जताया। उन्होंंने कहा कि बहादुरगढ़ हलके के विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार के चार साल के कार्यकाल में अब तक करीब 1000 करोडृ़ रूपए के विकास कार्य विभिन्न विभागों के माध्यम से हुए हैं।

*आयुष्मान भारत के माध्यम से पहुंचाई जा रही है स्वास्थ्य सेवाएं : जोवल*

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.आर.जोवल ने कहा कि बहादुरगढ़ उपमंडल स्तर पर 200 बेड का नागरिक अस्पताल शुरू होना स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण मेंं अहम कदम है। उन्होंंने कहा कि मैट्रो सिटी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिले इसके लिए सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओंं को सही तरीके से जरूरतमंदोंं तक पहुंचाया जा रहा है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.आर.जोवल, रोहतक मंडल आयुक्त पंकज यादव व स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा.सतीश अग्रवाल बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उपायुक्त सोनल गोयल ने अतिथिागण का जिला में पहुंचने पर स्वागत किया। ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा.सतीश अग्रवाल, एसडीएम जगनिवास, सिविल सर्जन डा.रणदीप पूनिया, पीएमओ डा.जितेंद्र कादियान, डिप्टी सीएमओ डा.राकेश, डा.मनमोहन, डा.कुलदीप, डिप्टी एमएस डा.देवेंद्र मेघा, डा.अनिल अग्रवाल, डा.संजय, डा.अरूण शर्मा, डा.प्रशांत कौशिक, पीडब्लूडी विभाग के एक्सईएन के.एस.पठानिया सहित भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, युद्धवीर भारद्वाज, विक्रम कादियान, धर्मवीर वर्मा, सुनीता चौहान, राजपाल शर्मा, दिनेश शेखावत मौजूद रहे।

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply