• September 17, 2018

स्वास्थ्य सेवाएं मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता है — मुख्यमंत्री मनोहर लाल

स्वास्थ्य सेवाएं मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता है — मुख्यमंत्री मनोहर लाल

करनाल——– मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आम आदमी को सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व डिस्पैंसरी स्थापित की गई हैं जो कि जनसंख्या के अनुसार पर्याप्त नहीं है, इसके लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना होगा तभी प्रदेश के करीब 2 करोड़ 70 लाख लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सकती हैं। हरियाणा सरकार द्वारा डाक्टरों की संख्या को पूरा करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

मुख्यमंत्री ने आईटीबी फाऊंडेशन श्रीराम ग्लोबल स्कूल में आयोजित एक मुहिम – एक लक्ष्य के तहत मेगा फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर में हिस्सा लिया। इस शिविर की शुरूआत मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। इस शिविर में 1870 जरूरतमंद लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इन दिनों में सेवा भाव के कार्य करवाए जाएंगे और जरूरतमंद लोगों को सामाजिक संस्थाओं को सेवा से जोड़ा जाएगा।

स्वास्थ्य सेवाएं मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता है।

सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं कि हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं परंतु डाक्टरों की कमी के कारण अभी काफी दिक्कत है। प्रदेश में 27000 डाक्टरों की जरूरत है जबकि अभी तक करीब 13000 डाक्टर सरकारी व प्राईवेट संस्थानों में काम कर रहे हैं। डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, इससे आने वाले 10 सालों में डाक्टरों की कमी पूरी हो सकेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब परिवारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए, स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में देश व प्रदेश का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति न मरे इसके लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा जिससे गरीब परिवार को अपने स्वास्थ्य के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 23 सितम्बर को पूरे देश में इसकी शुरूआत होगी और बड़ी आसानी से इसका डाटा बेस तैयार करके जरूरतमंद को लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब भी हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में 570 दवाईयां दे रही है परंतु ओपीडी की संख्या लगातार बढ़ रही है इसको देखते हुए आईटीबी फाऊंडेशन जैसी संस्थाओं के सहयोग की जरूरत है।

इस स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्यमंत्री ने शिविर का मुआवना किया। इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, महासचिव योगेन्द्र राणा, विधानसभा तालमेल समिति के अध्यक्ष अशोक सुखीजा, पूर्व मेयर रेणू बाला गुप्ता व श्री रामचंद्र मैमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. कमल चराय, श्री राम मैमोरियल स्कूल के चेयरमैन केके कक्कड़, सचिव रमेश ग्रोवर, डायरेक्टर संदीप कक्कड़, चेयरमैन सैफनिक्स सचिन गर्ग उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply