• July 26, 2017

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा-प्रमुख शासन सचिव

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा-प्रमुख शासन सचिव

जयपुर————प्रदेश के संभाग के संयुक्त निदेशकों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, जिला कार्यक्रम प्रबंधक की दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन मंगलवार को इंट्रीग्रेटेड एम्बूलेंस प्रोजेक्ट, राष्ट्रीय अंधता कार्यक्रम, संशोधित टीबी कार्यक्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, बायोमेडिकल वेस्ट सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने इंट्रीगेटेड एम्बूलेंस सेवा के तहत संचालित आपातकालीन एम्बूलेंस सेवा- 108, जननी एक्सप्रेस- 104 एवं बेस एम्बूलेंस सेवाओं की समीक्षा करते हुये सभी अधिकारियों को ट्रिप व आवश्यक दवा-उपकरणों की उपलब्धता का नियमित सत्यापन करने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय अंधता कार्यक्रम की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने लक्ष्यों के अनुरूप कैटेरेक्ट आपरेशन की कम उपलब्धि प्राप्त वाले जिलों प्रतापगढ़, टोंक, बूंदी, करौली, बांसवाड़ा, जालौर, डूंगरपुर एवं सिरोही के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की एवं इस कार्य में विशेष गंभीरता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने सूचीबद्ध निजी चिकित्सा संस्थानों को प्रोत्साहित कर डायबिटिक रेटिनोपैथी, ग्लूकोमा, कैरेटोप्लास्टी इत्यादि की सुविधायें आमजन को उपलब्ध कराने पर बल दिया।

श्रीमती गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की आईपीडी, ओपीडी, सामान्य व सी-सेक्शन डिलेवरी लोड, दवाओं की उपलब्धता एवं स्टाफ की स्थिति की भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने संशोधित राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम एवं फर्स्ट रैफरल यूनिट की प्रगति की भी समीक्षा की।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने जिला स्तरीय अधिकारियों को एम्बूलेंस सेवाओं के बारे में फीडबैक राज्य स्तर पर शेयर करने के साथ ही एम्बूलेंस संबंधी शिकायतों के राज्य स्तर पर स्थापित शिकायत नम्बर 8764835254 व 8764835255 के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा शीघ्र ही 34 नयी एम्बूलेंस जिलों को आवश्यकतानुसार दी जायेंगी।

उन्होंने बताया कि 34 सहित 100 नयी एम्बूलेंस की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान, राजश्री योजना संबंधी मुद्दों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बैठक में निदेशक जन-स्वास्थ्य डा. वी.के माथुर, परियोजना निदेशक एनएचएम श्रीमती अंजू राजपाल सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply