स्वान ( स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क) परियोजना में 7500 कार्यालयों की कनेक्टिविटी

स्वान ( स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क) परियोजना में 7500 कार्यालयों की कनेक्टिविटी

भोपाल ———– स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (SWAN) परियोजना के अन्तर्गत मध्यप्रदेश में 400 प्वाइंट ऑफ प्रजेंस (POP) केन्द्रों की स्थापना की जा चुकी है। परियोजना के अन्तर्गत ब्लॉक, जिले और संभाग को हाई स्पीड डेटा कनेक्टिविटी नेटवर्क के माध्यम से जोड़ा गया है। लगभग 7500 कार्यालयों को हॉरिजंटल कनेक्टिविटी दी जा चुकी है। इसमें 400 लोक सेवा केन्द्र भी शामिल हैं।

इस नेटवर्क से 5000 से अधिक पदाभिहित अधिकारियों के कार्यालयों को जोड़ा गया है। स्वॉन को निकनेट (NICNET) से जोड़ा जा चुका है। इससे एन.आई.सी. की समस्त एप्लीकेशन्स अब स्वॉन नेटवर्क पर उपलब्ध हो चुकी हैं।

स्वान पर इंटरनेट सुविधा भी दी जा चुकी है। वर्तमान में सभी महत्वपूर्ण कार्यालयों एवं विभागों के नेटवर्क पूर्णत: स्वान पर कार्य कर रहे हैं। व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिये कनेक्टिविटी की समअतिरिक्त/वैकल्पिक व्यवस्था (Redundancy) निर्मित की गयी है।

वर्चुअल क्लास रूम परियोजना में 413 स्थानों पर कनेक्टिविटी दी गई है। मध्यप्रदेश के तहसील कार्यालयों तक सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply