• August 14, 2016

स्वाधीनता दिवस : 42 प्रतिभाओं को सम्मान

स्वाधीनता दिवस : 42 प्रतिभाओं को सम्मान

जयपुर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि स्वाधीनता दिवस पर 15 अगस्त 2016 के अवसर पर जयपुर के चौगान स्टेडीयम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्यअतिथि द्वारा जयपुर जिले कि 42 प्रतिभाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिये 42 प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में श्री आर.पी.मीणा अधिशाषी अभियन्ता पी.डब्लू.डी. विद्युत वृत, श्री उपेन्द्र आर्य खिलाडी, श्री मनु काम्बोज सामाजिक कार्यकता, श्री बसंत कुमार जोशी,नर्सिग प्रभारी पोलीट्रोमा वार्ड व श्री अब्दुर्रब नकवी, नर्स श्रेणी द्वितीय एस.एम.एस चिकित्सालय, श्रीमती नवरेखा जिला रोजगार अधिकारी का राज.विश्वविद्यालय .रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र, श्री गजेन्द्र सिंह सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-2 कोषाधिकारी शहर , श्री ओमप्रकाश विजय प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय निमाडिया, चाकसू , श्रीमती प्रियंका लकवाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जयपुर शहर चतुर्थ, श्रीमती संतोष जैन महिला पर्यवेक्षेक सांगानेर शहर ,श्रीमती सीता बुनकर आंगनबाडी केन्द्र गगोरिया की ढ़ाणी (गोविन्दगढ), इण्डियन इनोपेटर्न फाउण्डेशन ट्रस्ट, श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा एडवोकेट, श्री लालचन्द लोहिया सहायक वनपाल व श्री हरीश कुमार शर्मा लिपिक प्रथम प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं निदेशक प्रशिक्षण कार्यालय वन विभाग, श्रीमती लक्ष्मी मधुकर काउन्सलर गरिमा हैल्पलाईन कलक्ट्रेट, श्री मुकुट बिहारी वर्मा सहायक कार्यालय अधीक्षक कार्यालय अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट शहर दक्षिण,श्री युनुस खान व श्री विक्रम सिंह स्वयं सेवक नागरिक सुरक्षा,श्री सीताराम सैनी स्टोर मुन्शी सहायक अभियंता कार्यालाय सा.नि.वि. कलक्ट्रेट,श्री साधुराम गुर्जर वनरक्षक उप वन संरक्षक,वन्य जीव चिडियाघर को समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिय सम्मानित किया जायगा।

 उन्होंने बताया कि श्री अशोेक कुमार ठईया सहायक अभियन्ता व श्री ईश्वर सिंह सहायक अभियन्ता अधीक्षण अभियन्ता पदेन परियोजना प्रबन्धक डब्ल्यूसीडीसी कार्यालय,श्री इन्द्रसिंंह पटवारी व श्री महेश शर्मा भू अभिलेख निरीक्षक तहसील मौजमाबाद आरित्र कुमार व आत्रिका कुमार खिलाडी स्केटिंग श्री ऋृतिक चौधरी व ईसान फुटबाल अन्डर 19 स्कुली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कास्य पदक विजेता राजस्थान टीम के खिलाडी सुश्री प्राची शर्मा, कला वर्ग में सीनियर सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा की कक्षा 12 में 92 प्रतिशत, श्री नवीन कुमार विज्ञान वर्ग में सीनियर सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा की कक्षा 12 में 97 प्रतिशत,श्री अखिल कुमार, वाणिज्य वर्ग में सीनियर सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा की कक्षा 12 में 93.80 प्रतिशत एवं श्री दीपक गुर्जर ने सीनियर सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा की कक्षा 10 में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने,श्री प्रेमचन्द चोटिया निजी सहायक कार्यालय ए.डी.एम.शहर पूर्व , श्री योगेश कुमार खत्री वरिष्ठ लिपिक विकास शाखा कलक्टे्रट,श्री घनश्याम सहायक कर्मचारी कार्यालय अति.जिला कलक्टर द्वितिय , श्रीमती आंची सफाई कर्मचारी-वार्ड नं.73 हवामहल पूर्व जोन जयपुर नगर निगम , श्री बजरंग सिंह वाहन चालक जिला पूल कलक्टे्रट,डॉ.प्रहलाद चौधरी पी.एच.सी. हिंगोनिया ब्लॉक सॉभर,श्री विष्णु सिंह ग्राम सेवक पचांयत समित झोटवाड़ा,श्री देवेन्द्र खींची  वरिष्ठ लिपिक कार्यालय पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण एवं श्री दीपक शुक्ला अति.जिला. शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा प्रथम को भी मुख्य अतिथि  द्वारा उल्लेखनीय कार्य के लिय प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। —

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply