• February 5, 2015

स्वाईन फ्लू की दवा निजी अस्पतालों में भी नि:शुल्क

स्वाईन फ्लू की दवा निजी अस्पतालों में भी  नि:शुल्क

जयपुर – प्रदेश में स्वाईन फ्लू वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिये स्वाईन फ्लू के लक्षणों से ग्रसित व्यक्तियों के प्रारंभिक उपचार एवं जांच में निजी अस्पतालों का भी सक्रिय सहयोग लिया जायेगा। इन अस्पतालों को उनके आवेदन पर स्वाईन फ्लू की दवा नि:शुल्क उपलब्ध करवायी जायेगाी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ के निर्देश पर प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को अपराह्न 3 बजे स्वास्थ्य भवन में निजी अस्पतालों एवं चिकित्सक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्वाईन फ्लू नियंत्रण एवं उपचार हेतु सरकारी व निजी अस्पतालों की गयी उपचार व्यवस्थाओं पर विस्तार से विचार-विर्मश किया गया।

श्री शर्मा ने शहर के समस्त निजी अस्पतालों में स्वाईन फ्लू के लक्षण ग्रस्त मरीजों का यथाशीघ्र उपचार प्रारम्भ करने एवं जांच के लिये भिजवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वाईन फ्लू पॉजिटिव पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को यथाशीघ्र सूचित किया जाये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वाईन फ्लू की दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

प्रमुख शासन सचिव ने बड़े निजी अस्पतालों से स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में सक्रिय सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भी स्वाईन फ्लू के लिये अलग से आउटडोर, आइसोलेशन वार्ड एवं आईसीयू की भी व्यवस्थायें की जायें।

बैठक में निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.बी.आर.मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी थाकन व डॉ. रवि शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण, इंडियन मेडिकल एसोसियेशन, जेएमए, व अन्य संगठनों के प्रतिनिधिगण एवं शहर के सभी प्रमुख निजी अस्पतालों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply