स्वाइन फ्लू रोकने जागरूकता रैली निकाली

स्वाइन फ्लू रोकने जागरूकता रैली निकाली

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा ) -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी एस. राजपूत ने बताया कि गुरूवार 5 फरवरी को संचालनालय स्वाथ्य सेवायें म.प्र. भोपाल के आदेशानुसार स्वाइन फ्लू के संबध में मुरैना शहर में जन सामान्य में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सामूहिक रैली का आयोजन किया गया।

रैली में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय मुरैना, नोडल ऑफीसर ‘स्वाइन फ्लू’, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभी ओ.आई.सी. अधिकारी एवं कर्मचारी, जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी, शहरी ऊषा कार्यकता, रोटरी क्लब, लांयस क्लब के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहें। रैली जिला चिकित्सालय मुरैना से प्रारम्भ होकर शहर के  मुख्य मार्गो से निकाली गई। इस रैली में स्वाइन फ्लू से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिये जनता को जागरूकता रहने पर जोर दिया गया।

नोडल ऑफीसर ने बताया कि स्वाइन फ्लू से भयभीत अथवा घबराने की जरूरत नहीं हैं। स्वाइन फ्लू एवं सामान्य फ्लू के लक्षण समान है। ऐसे लोग जो स्वाइन फ्लू ग्रसित क्षेत्र में रह रहे हो या ऐसे क्षेत्र से आने वाले व्यक्तियों के सम्पर्क में आये हो उन्हें ही स्वाइन फ्लू की संभावना हो सकती हैं।  अन्य को नही। जिला चिकित्सालय में स्वाइन फ्लू के मरीजो के उपचार हेतू डॉ. नागेन्द्र ऋशिश्वर को नोडल अधीकारी नियुक्त किया गया है।

जिला चिकित्सालय में स्वाइन फ्लू के मरीजो के उपचार एवं जॉच की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध हैं। सभी जनता को जानकारी दी गयी संभावित स्वाइन फ्लू के मरीजो की सूचना तुरंत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, नोडल अधिकारी एवं हेल्थ केयर मरीज को जिला चिकित्सालय में परार्मश हेतु भेजे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply