स्वाइन फ्लू रोकने जागरूकता रैली निकाली

स्वाइन फ्लू रोकने जागरूकता रैली निकाली

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा ) -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी एस. राजपूत ने बताया कि गुरूवार 5 फरवरी को संचालनालय स्वाथ्य सेवायें म.प्र. भोपाल के आदेशानुसार स्वाइन फ्लू के संबध में मुरैना शहर में जन सामान्य में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सामूहिक रैली का आयोजन किया गया।

रैली में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय मुरैना, नोडल ऑफीसर ‘स्वाइन फ्लू’, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभी ओ.आई.सी. अधिकारी एवं कर्मचारी, जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी, शहरी ऊषा कार्यकता, रोटरी क्लब, लांयस क्लब के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहें। रैली जिला चिकित्सालय मुरैना से प्रारम्भ होकर शहर के  मुख्य मार्गो से निकाली गई। इस रैली में स्वाइन फ्लू से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिये जनता को जागरूकता रहने पर जोर दिया गया।

नोडल ऑफीसर ने बताया कि स्वाइन फ्लू से भयभीत अथवा घबराने की जरूरत नहीं हैं। स्वाइन फ्लू एवं सामान्य फ्लू के लक्षण समान है। ऐसे लोग जो स्वाइन फ्लू ग्रसित क्षेत्र में रह रहे हो या ऐसे क्षेत्र से आने वाले व्यक्तियों के सम्पर्क में आये हो उन्हें ही स्वाइन फ्लू की संभावना हो सकती हैं।  अन्य को नही। जिला चिकित्सालय में स्वाइन फ्लू के मरीजो के उपचार हेतू डॉ. नागेन्द्र ऋशिश्वर को नोडल अधीकारी नियुक्त किया गया है।

जिला चिकित्सालय में स्वाइन फ्लू के मरीजो के उपचार एवं जॉच की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध हैं। सभी जनता को जानकारी दी गयी संभावित स्वाइन फ्लू के मरीजो की सूचना तुरंत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, नोडल अधिकारी एवं हेल्थ केयर मरीज को जिला चिकित्सालय में परार्मश हेतु भेजे।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply