• January 22, 2019

स्वाइन फ्लू की चौधरगिरि से स्वास्थ्य मंत्री त्रस्त

स्वाइन फ्लू की चौधरगिरि से  स्वास्थ्य मंत्री त्रस्त

जयपुर—–चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने विधानसभा में कहा कि राज्य में स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए 21 जनवरी से 23 जनवरी तक सघन अभियान शुरू किया गया है।

उन्होंने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि स्वाइन फ्लू एच-1 एन-1 एक मौसमी बीमारी है, जिसका गत कई वर्षों से राज्य में नवम्बर से फरवरी माह तक प्रकोप रहता है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रतिदिन स्वाइन फ्लू की मॉनिटरिंग की जा रही है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस मामले में संवेदनशील होकर शीघ्र कार्यवाही करते हुए 29 दिसम्बर 2018 को एक उच्चस्तरीय बैठक ली तथा जोधपुर में इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विशेषज्ञों की दो टीमें वहां भेजी। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए नियमित रूप से टास्क फोर्स की मीटिंग भी हो रही है।

डॉ. शर्मा ने सदन में बताया कि स्वाइन फ्लू के दो ही उपचार है, एक तो टेमी फ्लू दवाई तथा दूसरा बचाव। उन्होंने बताया कि समाचार पत्र एवं अन्य प्रचार माध्यमों से इस बीमारी के लक्षणों, रोकथाम एवं बचाव का लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2019 में राज्य भर में स्वाइन फ्लू के 5 हजार 367 सैम्पल की जांच की गई, इसमें से 1 हजार 233 पॉजिटिव पाये गये। इनमें से 4 प्रतिशत अर्थात् 49 लोगों का निधन हुआ, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने बताया कि सामान्यतः स्वाइन फ्लू से पीड़ित व्यक्ति बीमारी के अंतिम चरण में चिकित्सक के पास पहुंचते हैं जिससे संक्रमण फेफड़ों तक पहुंच जाता है तथा पीड़ित की मृत्यु हो जाती है।

उन्होंने आह्वान किया कि खांसी, कफ व जकड़न जैसे लक्षणों के पता चलते ही तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लिया जाये। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू एक लाइलाज बीमारी नहीं है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply