• April 16, 2017

स्वर्ण पदक,रजत पदक विजेता बेटी तनिष्का

स्वर्ण पदक,रजत पदक विजेता बेटी तनिष्का

झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा) ——–होनहार बिरवान के होत चिकने पात…. कहावत पर, किला मौहल्ला की तनिष्का खडी उतरी है. लगातार चार वर्षों से सिल्वर फांउडेशन आर्गनाइजेशन द्वारा संचालित परीक्षा में स्वर्ण पदक हासिल कर रही है।
2
इस बार आयोजित परीक्षा में तनिष्का ने इंगलिश विषय की प्रथम स्तर की परीक्षा में स्वर्ण पदक हासिल किया और द्वितीय स्तर की परीक्षा में रजत पदक लेकर स्टेट रैंक द्वितीय पर रही।

ओलम्पियाड रैंक छठे स्थान पर रही जबकि विज्ञान विषय में रजत पदक हासिल किया। तनिष्का के दादा जगदीश शर्मा ने बताया कि हमनें कभी परिवार की बेटियों को बेटों से कम नहीं माना। उनकी तरक्की के लिए पूरा परिवार हमेशा एकजुट है। तनिष्का के पिता रमन शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी हमेशा स्कूली स्तर पर भी अव्वल आती रही है

ओलम्पियाड परीक्षा के अलावा अबेकस में एक स्वर्ण तथा कराटे में भी दो स्वर्ण जीतकर ग्रीन बैल्ट हासिल कर चुकी है। तनिष्का झज्जर रोड स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती है। तनिष्का के परिवार में खुशी का माहौल है।

तनिष्का के पिता रमन शर्मा ने बताया कि इस तरह की प्रतिभाओं का विद्यालय की ओर से भी उत्साहवर्धन होना चाहिए ताकि तनिष्का जैसी और बेटियां भी आगे निकल कर आएं।

तनिष्का की इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए उसकी माता अलका शर्मा का भरपूर सहयोग रहा जो कि एक निजी विद्यालय में संस्कृत अध्यापिका है, हर कदम पर बिटिया के साथ खड़ी रहती है,उनके लिए हर दिन एक परीक्षा का दिन होता है।

इस अवसर पर दादी सुषमा शर्मा, चाचा अमित शर्मा, चाची सीमा शर्मा सहित समस्त मौहल्लावासी को ऐसी होनहार बेटी पर नाज है।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply