• September 10, 2020

“स्वनिधि संवाद”– पी.एम. स्ट्रीट वेंडर्स के हितग्राहियों को हितपत्र

“स्वनिधि संवाद”–  पी.एम. स्ट्रीट वेंडर्स के हितग्राहियों को हितपत्र

भोपाल : —- चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पी.एम. स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि ‘स्वनिधि संवाद’ कार्यक्रम में शामिल हुए। अशोका गार्डन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संवाद को वीडियो स्क्रीन के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों ने सुना।

कार्यक्रम उपरांत मंत्री श्री सारंग ने क्षेत्र के हितग्राहियों को पी.एम. स्ट्रीट वेंडर्स के हितपत्रों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पी.एम. स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में देश में प्रथम स्थान पर है। मध्यप्रदेश में एक लाख से अधिक हितग्राहियों ने इसका लाभ लिया है।

श्री सारंग ने कहा कि योजना में पथ विक्रेताओं को छोटे-छोटे काम-धंधे के लिए, बिना सुरक्षा लिए, बैंकों से 10 हजार रूपए तक की कार्यशील पूंजी तथा ब्याज अनुदान दिया जा रहा है। योजना में प्रावधान है कि डिजीटल ट्रांजेक्शन करने पर प्रतिवर्ष 1200 रूपये की अतिरिक्त राशि और समय पर ऋण चुकाने पर अगले वर्ष 20 हजार रूपए की कार्यशील पूंजी उपलब्ध करवाई जाएगी।

जैसे-जैसे वे अपना कार्य आगे बढ़ायेंगे सरकार उनकी मदद बढ़ाएगी और वे आत्मनिर्भर होते चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि योजना में 10 हजार तक का लोन स्वीकृत होगा। कोरोना संकटकाल में राज्य के रेहड़ी, ठेला, पटरी लगाने वालों के आर्थिक हितों को सुनिश्चित करने के लिये योजना तैयार की गई है।

योजना का लाभ देने में मध्यप्रदेश अग्रणीय रहा है।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply