• August 4, 2015

स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम स्थलों का जायजा – संभागीय आयुक्त औंकारसिंह

स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम स्थलों का जायजा – संभागीय आयुक्त औंकारसिंह

कोटा, 4 अगस्त/ संभागीय आयुक्त औंकारसिंह ने मंगलवार को पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित सभी आयोजन स्थलों का दौरा किया और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी  ली और दिशा-निर्देश प्रदान किए।

       संभागीय आयुक्त ने मुख्य समारोह स्थल महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में की जा रही व्यवस्थाओं, सौंदर्यीकरण आदि की जानकारी और वहां चल रहे रिहर्सल को देखा। संभागीय आयुक्त ने जिला कलक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर, शहर पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा, नगर निगम के आयुक्त शिवप्रकाश एम. नकाते, नगर विकास न्यास के सचिव डॉ. मोहनलाल यादव, उप सचिव मानसिंह मीणा, मुरलीधर प्रतिहार एवं दीप्ति मीणा, अतिरिक्त कलक्टर(शहर) श्रीमती सुनीता डागा और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समारोह स्थल के विभिन्न क्षेत्रों तथा चल रहे काम काज का अवलोकन किया और पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूर्ण करने के निर्देश दिए।001.-KOTA

       समारोह स्थल पर ही संभागीय आयुक्त ने सभी गतिविधियों से संबंधित तैयारियों पर केन्दि्रत जानकारी ली और आयोजन स्थलों पर होने वाली व्यवस्थाओं के बारे में नक्शों के आधार पर चर्चा की तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने समारोह स्थल पर हो  रहे रिहर्सल को देखा तथा इसके कोरियोग्राफर भानु भारती से चर्चा की।

—000—

राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की व्यापक तैयारियाँ जारी

अधिकारियों की बैठक में हुई बिन्दुवार समीक्षा

जिला कलक्टर ने आयोजन को यादगार बनाने के निर्देश दिए

       कोटा, 4 अगस्त/ कोटा में आयोजित होने जा रहे राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस की हर स्तर पर व्यापक तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। सभी विभाग और अधिकारीगण सौंपी गई जिम्मेदारियों को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।

       राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट के टैगोर हॉल में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें जिला कलेक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर ने एक-एक बिन्दु पर तैयारियों की जानकारी ली व हर गतिविधि को पूरी गंभीरता से लेते हुए बेहतर दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए।

       जिला कलेक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर ने समन्वयक अधिकारी की भूमिका को अहम बताया व सभी अधिकारियों से कहा कि वे समारोह के  महत्त्व  व गंभीरता को अच्छी तरह समझें, सभी स्थलों की पूर्व जानकारी रखने, हर काम का खुद निरीक्षण कर संतुष्ट हो लेने, बेहतर मेजबानी की छाप छोड़ते हुए हर आयोजन को यादगार बनाने, बाहर से आने वाले मेहमानों की, आवास, भोजनादि सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के,  चैकलिस्ट के अनुरूप कार्यसंपादन व तैयारियों के प्रति गंभीर रहने, हर गतिविधि को बेहतर बनाने के प्रयास करने, ड्रेस कोड का ध्यान रखने आदि के निर्देश दिए।

       बैठक में बताया गया कि मुख्य समारोह का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को 9 बजे होगा। अन्य स्थलों से संबंधित रिहर्सल 12 अगस्त को किया जाएगा।

       बैठक में पॉवर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित 14 व 15 अगस्त के सभी कार्यक्रमों, मिनट टू मिनट गतिविधि, आयोजन स्थलों के नक्शे, बैठक व्यवस्था, प्रवेश-निर्गम, आर.ए.सी. मुख्यालय अमर निवास गार्डन, किशोर सागर, जे.के.पवेलियन, शहीद स्मारक, महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम आदि स्थलों से संबंधित सभी व्यवस्थओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

       बैठक में नगर निगम के आयुक्त शिवप्रसाद एम. नकाते, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी, अतिरिक्त कलेक्टर (शहर) सुनीता डागा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर(प्रशासन) कल्पना अ

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply