• August 17, 2018

स्वतंत्रता दिवस- उपलब्धियां –हरियाणा में पिछले चार वर्षों में 31 प्रतिशत भ्रष्टाचार खत्म –इंडियन मीडिया रिसर्च की रिपोर्ट

स्वतंत्रता दिवस- उपलब्धियां –हरियाणा में पिछले चार वर्षों में 31 प्रतिशत भ्रष्टाचार खत्म –इंडियन मीडिया रिसर्च की रिपोर्ट

चण्डीगढ़—— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न घोषणाएं कर हरियाणावासियों को विभिन्न सौंगातों के तोहफे दिए,

जिनमें स्वस्थ हरियाणा के तहत सभी 22 जिलों के नागरिक अस्पतालों में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत 507 ओर गांवों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति, शहीदों के आश्रितों के लिए ग्रुप बी की भर्तियों में आरक्षण का प्रावधान।

सरकारी कर्मचारियों को अन्य विभागों में उच्च पद पर आवेदन के लिए आगे से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना आवश्यक नहीं होगा जैसे घोषणाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक नवंबर 2018 से सभी सामाजिक सुरक्षा पैंशन 1800 से बढ़ाकर 2000 रुपये करने की घोषणा भी की।

एसवाईएल बदहालती —

मुख्यमंत्री ने रावी-ब्यास से हरियाणा के हिस्से का पानी इसी वर्ष लेने का संकल्प लिया और कहा कि 11 वर्षों तक राषट्रपति संदर्भ के लिए एसवाईएल का मुद्दा सर्वोच्च न्यायालय में लटका रहा परंतु हमने आते ही इस पर न्यायालय में नियमित सुनवाई करवाई और हरियाणा के हक में फैसला आया।

10 वर्षों तक लटका पड़ा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी हमारी सरकार ने ही पूरा करवाया है।

हिसार हवाई अड्डे की घोषणाएं जनहित में विधिवत शुभारंभ ।

स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों तथा सेवारत व भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के प्रति अपना फर्ज निभाने में हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

अलग से सैनिक व अर्थ सैनिक कल्याण विभाग खोलने के साथ-साथ राज्य सरकार ने शहीदों के 221 आश्रितों को विभिन्न विभागों में नौकरी दी है।

उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध तक के उन शहीदों को भी जिनका कोई पुत्र नहीं था, उनकी पुत्री को तथा दत्तक पुत्रों को भी नौकरी दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को आजादी 1947 में मिल गई थी, परंतु हांसी के पास गांव रोहणात वासियों को 1857 की क्रांति में भाग लेने पर अंग्रेजों के जुल्म सहने पड़े और बच्चों तक को गिरडियों से कुचला गया।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोहणात फ्रिडम ट्रस्ट के विधिवत रूप से गठन की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता जी सुभास चन्द्र बोस की ‘आजाद हिन्द फौज’ में सबसे ज्यादा सैनिक हरियाणा से ही थे। आज भी भारतीय सेनाओं में औसतन हर दसवां जवान इसी हरियाणा से है।

उन्होंने कहा कि सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हांसी के लाला हुकुम चंद कानूनगो और मिर्जा मुनीर बेग को अंग्रेजी शासकों ने फांसी के फंदे पर उनके मकान के सामने सार्वजनिक रूप से लटका दिया। उनकी यातनाएं यहीं नहीं रूकी, धर्म पर चोट करने के लिए हुकुम चंद को दफनाया गया और मिर्जा मुनीर बेग को जलाया गया।

उन्होंने कहा कि हिसार के महान स्वतंत्रता सेनानी दादा गणेशी लाल जी ने भी स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। यह नगर लाला लाजपत राय जी की कर्मभूमि रहा। उनकी पत्नी राधा देवी इसी षहर की बेटी थीं। यहीं से उनके दिल में आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने की चिंगारी फूटी थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले 45 महीनों में 488 स्वतंत्रता सेनानियों की पोतियों को 2 करोड़ 48 लाख रुपये से अधिक की राशि कन्यादान के रूप में दी है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी भूतपूर्व सैनिकों की ‘वन रैंक-वन पेंशन’ की सालों से लम्बित मांग को पूरा किया है।

देश की रक्षा के लिए प्रदेश के शहीद होने वाले सैनिकों के आश्रित परिवारों को दी जाने वाली एक्सग्रेशिया ग्रांट 50 लाख रुपये कर दी है।

युद्ध, आतंकवाद या अन्य घटना के दौरान घायल सैनिकों को दी जाने वाली राशि में नि:शक्तता के आधार पर 15 गुणा तक बढ़ोतरी की गई है।

उन्होंने कहा कि हमने न केवल स्वतंत्रता सेनानियों, भूतपूर्व सैनिकों एवं सेवारत सैनिकों, अद्र्ध सैनिक बलों को सुविधाएं दी हैं बल्कि मातृ भाषा हिन्दी के सत्याग्रहियों और एमरजैंसी के दौरान जेल जाने वाले प्रजातंत्र के प्रहरियों को भी 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दी है।

60 वर्ष से अधिक आयु के मीडिया कर्मियों को भी दस हजार रुपये मासिक पैंशन देने का कार्य हमारी सरकार ने किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर नागरिक को आज अपना हक लेने के लिए किसी के आगे गिड़गिड़ाना नहीं पड़ता। प्रदेश का कमजोर, गरीब व आम आदमी भी आज तरक्की की रफ्तार में शामिल होने का सपना देख सकता है।

पहले सरकार का फायदा केवल दबंग लोग ही उठाते थे, इस कल्चर का प्रदेष में अब नामोनिशान मिट चुका है।

सिस्टम में बदलाव करना जितना मुश्किल होता है, उससे ज्यादा मुष्किल होता है बदले हुए माहौल को स्वीकार करना।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रदेश में पढ़ी-लिखी पंचायतें चुनने का फैसला हुआ, सब जानते हैं किस-किस ने विरोध किया और क्यों किया ?

हमने लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी और सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के इस बदलाव की सराहना की और अपने फैसले में दूसरे प्रदेशों को अपनाने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हमने ई-गर्वनैंस और ऑन लाइन सिस्टम लागू करके भ्रष्टाचार के रास्ते बंद करने का काम किया।

जिसका उल्लेख इंडियन मीडिया रिसर्च की रिपोर्ट के सर्वे में आया है कि हरियाणा में पिछले चार वर्षों में 31 प्रतिशत भ्रष्टाचार खत्म हुआ है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरैंस की नीति पर अडिग हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी का यह वर्ष अच्छी बरसात का संदेश भी लाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 जुलाई 2018 को 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में 200 रुपये से 1800 रुपये प्रति क्विंटल की भारी वृद्धि करके अन्नदाताओं पर धन की वर्षा की है।

सरकार इजरायल की उन्नत कृषि एवं बागवानी तकनीकों का प्रदेश में प्रयोग करने पर बल दे रहे हैं। आगामी तीन वर्षो में प्रदेश के हर जिले में बागवानी फसलों के उत्कृष्टïता केन्द्र स्थापित करने की योजना है।

करनाल में महाराणा प्रताप के नाम पर एक बागवानी विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ‘हर खेत को पानी’’ उपलब्ध करवाने तथा बूंद-बूंद पानी का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए वे कटिबद्ध हैं और पिछले चार वर्षों के कार्यकाल में सिंचाई प्रणाली के सुधार की दिशा में सरकार ने कई स्कीमें शुरू की हैं।

हमने दक्षिणी हरियाणा के ऐसे चैनलों पर पानी पहुंचाया है, जिनमें पिछले 30-40 वषों से पानी नहीं पहुंचा था। उन्होंने कहा कि पानी का समान बंटवारा सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि 36 खण्डों में सूक्ष्म सिंचाई योजना लागू की है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जन्म शताब्दी 2 अक्तूबर, 2019 तक भारत को खुले में शौच से मुक्त बनाने का आह्वान किया था।

इस दिशा में हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने हर गांव एवं हर शहर को पिछले वर्ष ही खुले में शौच मुक्त बना दिया।

उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा को देश का पहला कैरोसीन फ्री प्रदेश बनाया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 5 लाख गैस कनैक्शन गरीब परिवारों को दिए हैं और 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक ऐसा कोई भी परिवार हरियाणा में नहीं होगा जिसके पास गैस कनैक्शन न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार संवेदनशील है। महिला सुरक्षा के लिए पिछले 48 साल में प्रदेश में केवल एक महिला थाना था और पिछले 45 महीनों में 29 महिला पुलिस थाने खोले गये हैं।

महिला सुरक्षा के लिए ‘दुर्गा शक्ति’ ऐप शुरू किया गया है तथा दुर्गा शक्ति रैपिड एक् शन फोर्स का गठन किया गया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 127वीं जयंती पर प्रदेश के सात जिलों में अंत्योदय भवनों का शुभारम्भ किया गया।

इन केन्द्रों में 22 विभागों की 179 अंत्योदय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है। शेष 15 जिलों में अगले तीन-चार महीनों में अन्त्योदय भवन खोल दिए जाएंगे। इनमें अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों एवं गरीब लोग एक ही छत के नीचे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों की तरफ युवाओं का रुझान बढ़ाने के लिए हमने नई खेल नीति लागू की है। पुरस्कार राशि में भारी बढ़ोतरी की गई है। गांव स्तर पर योग, व्यायामशालाएं तथा आधुनिक खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। अब तक 628 व्यायामशालाएं एवं योगशालाएं स्थापित की जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने 18 अगस्त से इण्डोनेशिया में आयोजित होने जा रहे 18वें एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारत, विषेशकर हरियाणा के खिलाडिय़ों को शुुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की।

हरियाणा के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों की सिल्वर पदक विजेता पूजा ढंाडा 75 लाख रुपये, किरण गोदारा को 50 लाख रुपये तथा प्रतिभागी प्रीति जांगड़ा को साढे सात लाख रुपये के साथ-साथ अन्य खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने हिसार प्रदेश का एक ऐतिहासिक जिला है। गत 45 महीनों में इस जिले में विकास को एक नई दिशा मिली है। इस अरसे में सडक़, माइनर, शिक्षा, स्वास्थ्य, गौ अभ्यारण, पेयजल, ग्रामीण विकास आदि क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों पर 2399 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में विकास की तस्वीर बदली है और हर वर्ग की तकदीर बदली है। प्रदेश में शांति और विकास का बड़ा सुंदर माहौल है।

प्रदेश के लगभग 2 लाख 50 हजार कर्मचारियों को सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग का लाभ देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। प्रदेष में पहली बार सभी पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाष की षुरूआत की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा ने पिछले 45 महीनों में अभूतपूर्व विकास का सफर तय किया है। परंतु यह एक पड़ाव मात्र है, मंजिल नहीं। अभी हमें विकास की नई-नई मंजिले छूनी हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ की भावना से राष्ट्र की एकता और अखण्डता की रक्षा तथा राष्ट्र व प्रदेश के नव-निर्माण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लें। मुख्यमंत्री ने सभी के सुखद जीवन और उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए लोगों को रक्षाबंधन और जन्माश्टमी शुभकामनाएं देता हूँ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजनों व विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वालों के साथ-साथ प्रतिभावान खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply