• October 1, 2018

स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 (ग्रामीण)—करनाल, रेवाड़ी व गुरूग्राम जिले टॉप में– अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल

स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 (ग्रामीण)—करनाल, रेवाड़ी व गुरूग्राम जिले टॉप में– अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल

घरौण्ड़ा/करनाल 1 अक्तूबर, करनाल जिला के लोगो के लिए एक अच्छी खबर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 (ग्रामीण) के परिणामो में भारत सरकार के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्रालय द्वारा हरियाणा को देश के सबसे स्वच्छ राज्य के अवार्ड के लिए चुना गया है।

खास बात यह है कि परिणामो में प्रदेश के तीन जिले करनाल, रेवाड़ी व गुरूग्राम टॉप में हैं।

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रभारी संजीव कौशल ने करनाल आकर लोगो को इस बात की बधाई दी।

उन्होने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत घरौण्ड़ा खण्ड़ के गांव गढ़ी मुल्तान गांव में आयोजित सफाई अभियान में श्रमदान कर ग्रामीणो को साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति मोटीवेट किया।

इस कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया तथा घरौण्ड़ा के एस.डी.एम. मोहम्मद ईमरान रजा भी उपस्थित थे।

गांव की आबादी करीब 3 हजार है और यहां सभी जाति एवं धर्मो के लोग सौहार्दपूर्ण ढंग से रह रहे हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल पर ही सफाई अभियान शुरू कर श्रमदान किया।

उपायुक्त करनाल, एस.डी.एम. घरौण्ड़ा, बी.डी.पी.ओ. घरौण्ड़ा, तहसीलदार तथा गांव के सरपंच जसवंत सिंह ने भी श्रमदान किया। बी.डी.पी.ओ. के नेतृत्व में पूरे गांव में सफाई अभियान चलाकर गलियां व सड़के साफ की गई।

उपायुक्त करनाल डॉ. आदित्य दहिया ने इस अवसर पर ग्रामीणो को बताया कि आज से 4 साल पहले देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छता का नारा देकर स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता का जो नारा दिया है, उसी में स्वच्छता ही सेवा का एक पखवाड़ा 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान के रूप में चलाया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री का यह संदेश निहित है कि स्वच्छता के लिए स्वयं भी कार्य करें और दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित करें।

उपायुक्त ने ग्रामीणो को बताया कि प्रधानमंत्री ने एक ओर सामाजिक नारा दिया था जो, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ को लेकर था। उन्होने ग्रामीणो को बताया कि यदि कोई व्यक्ति बेटियों पर बुरी नजर रखें, तो उसकी सूचना 1091 पर दें, उसके खिलाफ दुर्गा शक्ति वाहिनी के द्वारा कार्यवाही होगी।

उन्होने यह भी बताया कि जो व्यक्ति कन्या भू्रण हत्या करता है या करवाता है, उसकी सूचना भी 100 नम्बर पर दें।

सूचना सही पाए जाने पर व्यक्ति को एक लाख रूपये का ईनाम मिलेगा और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply