• December 4, 2014

‘स्वच्छ राजस्थान सप्ताह’ आठ दिसम्बर से – प्रभारी अधिकारी विजयसिंह नाहटा

‘स्वच्छ राजस्थान सप्ताह’ आठ दिसम्बर से – प्रभारी अधिकारी विजयसिंह नाहटा

प्रतापगढ़, 4 दिसम्बर/प्रतापगढ़ जिले में 8 से 14 दिसम्बर तक ‘स्वच्छ राजस्थान सप्ताह’ आयोजित किया जाएगा। इस दौरान साफ सफाई व जन जागरूकता के कार्यक्रम होंगे।

कलक्ट्रेट की सामान्य शाखा के प्रभारी अधिकारी विजयसिंह नाहटा ने बताया कि ‘स्वच्छ राजस्थान सप्ताह’ के दौरान नगर निकाय क्षे़त्रों में पडे़ हुए पुराने कचरे व मलबे को चिह्नित कर साफ करवाया जाएगा। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट के लिए प्रभावी व्यवस्था एवं प्लास्टिक कैरी बैग्स की रोकथाम या जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। शहर के एंट्री पॉइन्ट व मुख्य बाजारों में पडे़ हुए कचरे एवं मलबे के ढेरों को भी हटाया जाएगा।

नाहटा ने बताया कि आम-जन में स्वच्छता एवं सफाई के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिक्षण संस्थाओं, राजकीय कार्यालयों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं तथा गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित कर आम-जन की इस कार्यक्रम में भाागीदारी बढ़ाई जाएगी। इस सप्ताह के दौरान सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पताल, डिस्पेन्सरीज के परिसरों को साफ-सुथरा रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि ‘स्वच्छ राजस्थान सप्ताह’ के सफल संचालन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सिविल सोसायटी व गैर सरकारी संगठनों का सक्रिय सहयोग लिया जाएगा।

डिफाल्ट ऋणियों के खिलाफ अनुजा निगम करेगा विधिक कार्रवाई

प्रतापगढ़, 4 दिसंबर/ अनुजा निगम की विभिन्न योजनाओं में लम्बे समय से ऋण जमा नहीं कराने वाले डिफाल्ट ऋणियों के खिलाफ निगम विधिक कार्रवाई करेगा।

                अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक विजय सिंह नाहटा ने बताया कि राष्टीय निगम योजनान्तर्गत वितरित ऋणों के विरूद्ध लाभार्थियों से वसूली कम है, जबकि ऋणियों व गारंटरों को बार-बार नोटिस भी जारी किये गये हैं। अब सभी ऋणियों को निर्देशित किया जाता है कि वे बकाया राशि निगम कार्यालय मिनी सचिवालय कलक्ट्रेट प्रतापगढ़ के कमरा नम्बर 112  से सम्पर्क कर अविलम्ब निगम कोष में जमा करवाएं। यदि वसूली प्राप्त नहीं होती है तो ऋणियों को वकील के माध्यम से विधिक नोटिस जारी कराये जायेंगे। इसके बावजूद वसूली प्राप्त नहीं होने पर एनआईए की धारा 138 के तहत कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। नाहटा ने निगम के सभी लाभार्थियों को निर्देश दिया है कि वह अतिशीघ्र ऋण राशि निगम कोष में जमा करवाये। इसके लिए राशि पंजाब नेशनल बैंक की प्रतापगढ़ शाखा के खाता संख्या 3904000100235771 में जमा करवाकर रसीद निगम कार्यालय को प्रस्तुत करनी होगी।

बारांवरदा में महिला नसंबदी शिविर 8 को

प्रतापगढ़, 4 दिसम्बर/चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतापगढ़ जिले के बारांवरदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 8 दिसम्बर को महिला नसबंदी शिविर लगेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply