स्वच्छ भारत मिशन की कड़ी में —गार्वेज एंव वाटर एटीएम

स्वच्छ  भारत  मिशन  की  कड़ी  में —गार्वेज एंव वाटर  एटीएम

लखनऊः——- उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की कड़ी में कूड़े के निस्तारण और प्रदेश को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से स्थापित की गयी गार्वेज एटीएम मशीन उत्तर प्रदेश के लिए एक क्रान्तिकारी कदम है।
1
आम शहरी कूड़े कचरे को इस मशीन में डालकर आमदनी भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गार्वेज एटीएम मशीन को पूरे उत्तर प्रदेश में स्थापित किया जायेगा।

नगर विकास मंत्री आज यहां हजरतगंज में हनुमान मंदिर के समीप स्थापित की गयी गार्वेज एटीएम मशीन के शुभारम्भ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ एटीएम एक तकनीकी उपकरण है, जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के कूड़े कचरे के निस्तारण के लिए किया जा सकता है। इसी प्रकार की मशीन उन्होंने 1090 चौराहे पर भी जनता को समर्पित किया।

इस मशीन की खूबी बताते हुए श्री खन्ना ने कहा कि शहर के नागरिकों को व्यवसायिक एवं मार्केट एरिया में कूड़े-प्लास्टिक के बोतल, केन, रैपर तथा फलों के छिलके आदि के निस्तारण की सुविधा होगी। इस तरह की मशीन की स्थापना शहर के 10 स्थलों पर की जा रही है। इस मशीन में कूड़ा डालने पर नागरिकों को कूड़े/वेस्ट की प्रकृति के अनुसार कैश बैक भी दिया जायेगा।

एटीएम पर लगे एलईडी पैनल से राज्य एवं भारत सरकार की योजनाओं का डिस्प्ले किया जायेगा। एटीएम में प्राप्त होने वाले वेस्ट को प्रकृति के अनुसार फर्म द्वारा रिसाइकिल किया जायेगा। नगर निगम द्वारा इसके लिए प्रति मशीन 6000 रुपये प्रतिमाह की दर से किराया दिया जायेगा।

उन्होंने मशीन पर इसके उपयोग करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश चस्पा करने के निर्देश दिये, जिसे आम शहरी इस मशीन को विधिवत उपयोग में ला सके।

सर्वप्रथम श्री सुरेश कुमार खन्ना ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस के समीप वाटर एटीएम का शुभारम्भ किया। यह मशीन भारत सरकार के स्टार्टअप इण्डिया कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थापित की गयी है।

इस वाटर एटीएम के माध्यम से नागरिको को न्यूनतम दर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मशीन से 02 रुपये में एक गिलास, 05 रुपये में एक लीटर शुद्ध ठण्डा पेयजल उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह निदेशक सूडा डा0 देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर निदेशक स्थानीय निकाय श्री विशाल भरद्वाज आदि उपस्थित थे।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply