स्वच्छ भारत मिशन अभियान —- तीन आदर्श ग्राम पंचायतें

स्वच्छ भारत मिशन अभियान —- तीन आदर्श ग्राम पंचायतें

प्रतापगढ़ ——प्रतापगढ़ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत साफ सफाई, तरल एवं ठोस कचरा निस्तारण कार्य अधिक सुगमता से करने के लिए जिले को तीन आदर्श ग्राम पंचायत नामित की गई है। इन पंचायतों में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूम एवं राज्य के म्युनिसिपल सॉलि़ड वेस्ट मैनेजर नियम 2016 का पालना सुनिश्चित की जाएगी।

जिला कलेक्टर श्याम सिंह राजपुरोहित ने मिनी सचिवालय में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि खोज एवं तरल कचरा निस्तारण के अध्ययन हेतु जिले का प्रतिनिधि दल मध्य प्रदेश के दलोदा चोपाटी जिला मंदसौर भेजें।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत अधूरे शौचालय को पूर्ण करके है क्रियाशील शौचालय को क्रियाशील करने के निर्देश दिए।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अभिषेक गर्ग ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत राजमिस्त्री एवं स्वच्छाग्रही के दो गड्ढे वाला जलबंद शौचालय के निर्माण एवं निर्माण तकनीक में सुधार आदि का प्रशिक्षण दिया।

उन्होंने बताया कि एक गड्ढे के शौचालयों का दो गड्ढों के शौचालयों में परिवर्तन सेफ्टी टैंक वाले शौचालय को 2 गड्ढे शौचालय में बदलना आदि की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी 165 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिकॉर्ड राज्य स्तर पर अनुमोदित हो गई हैं।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के पश्चात ठोस एवं तरल कचरा संग्रहण एवं निस्तारण केंद्र की स्थापना के लिए भूमि आवंटन का कार्य होगा।

तीन आदर्श ग्राम पंचायतों का चयन

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत साफ-सफाई ठोस एवं तरल कचरा संग्रहण एवं निस्तारण के लिए जिलों की तीन आदर्श ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित अरनोद, दलोट एवं धरियावद ग्राम पंचायतों में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूम एवं नियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार आगामी छह माह में क्रियान्वित की जाएगी।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply